UP: घर से निकले थे स्विमिंग करने रास्ते में हो गया अपहरण, मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती फिर...

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आसानी से अपहरणकर्ताओं तक पहुंचा गई. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक जायसवाल का किसी से रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्विमिंग के लिए घर से निकले अशोक जायसवाल का अपहरण कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी.
  • यूपी पुलिस ने शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर छह टीमों का गठन कर अशोक जायसवाल की तलाश शुरू की.
  • गोरखपुर पुलिस ने 12 घंटे में अशोक जायसवाल के अपहरण का मामला हल कर लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही अपहरण का एक मामला हल कर दिया. अशोक जायसवाल नाम का एक व्यक्ति घर से स्विमिंग करने के लिए निकला था और इस दौरान रास्ते में उसका अपहरण हो गया. अपहरण करने वालों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी. जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर फोन आया कि अशोक जायसवाल का अपहरण कर लिया गया है, उनको छोड़ने के बदले 1 करोड़ रुपए चाहिए. अशोक जायसवाल की पत्नी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और पति के अपहरण की जानकारी दी. 

आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ

पत्नी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही अपहरण करने वाले करुणेश दुबे, श्यामसुंदर और जनार्दन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आसानी से अपहरणकर्ताओं तक पहुंचा गई.

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया सुबह शाहपुर पुलिस को सूचना मिली कि सुबह 5.30 बजे पादरी बाजार के रहने वाले अशोक जायसवाल स्विमिंग करने के लिए घर से निकले और लापता हो गए. सुबह 10.30 बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर काल आया कि उनका अपहरण कर लिया गया है, उनको छोड़ने के बदले 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. अशोक जायसवाल का किसी से रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था.

पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर उनकी सकुशल बरामदगी के लिए 6 टीमों का गठन किया और उन्हें बरामद कर लिया. घटना में प्रयोग की गई एक गाड़ी भी जब्त किया गया. तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: बाबरी के नाम पर पैसों की बारिश! | Humayun Kabir | Bengal
Topics mentioned in this article