उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी से तंग आकर सुसाइड करने वाले मानव शर्मा का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि जितेंद्र नाम के एक शख्स ने गर्लफ्रेंड और उसके परिवार के उत्पीड़न से तंग जाकर जान (Agra Suicide Case) दे दी. जितेंद्र ने 16 फरवरी को अपने घर में फांसी लगा ली. पहले तो परिवार ये बात समझ ही नहीं पाया कि बेटे ने ऐसा कदम अचानक कैसे उठा लिया. लेकिन फेसबुक पर बेटे का वीडियो और सुसाइट नोट देखकर उनको पूरा मामला समझ आ गया. इस नोट में लड़के ने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमिका को ठहराया है.
गर्लफ्रेंड से तंग आकर लगाई फांसी
सुसाइड की ये घटना आगरा के अछनेरा कश्मीर इलाके की है. प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला जितेंद्र उर्फ बंटी बघेल दो बहनों का इकलौता भाई था. 16 फरवरी को उसने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद परिजनों को पता चला कि उनके बेटे ने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो और सुसाइड नोट छोड़ा है. इस सुसाइड नोट में बंटी ने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर धमकाने और पैसा हड़पने के बावजूद शादी नहीं करने का आरोप लगाया. बंटी ये भी बताया कि उसकी प्रेमिका और उसके घरवाले उसे बहुत परेशान कर रहे थे.
पैसे लिए फिर भी शादी से किया इनकार
मृतक ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने पैसे लिए, लेकिन फिर भी उससे शादी करने से मना कर दिया. वह इस सबसे बहुत तंग आ चुका था और इसलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. परिवार ने इसी आधार पर थाना अछनेरा में नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है.
जितेंद्र के परिवार की तहरीर के बाद थाना अछनेरा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या से पहले लगाए गए आरोप कितने सही हैं और जान देने की असली वजह क्या है.