VIDEO: यूपी के महाराजगंज में पुलिस की हैवानियत, थाने में नाबालिग को लाठी-डंडे से जमकर पीटा

यूपी के महाराजगंज से एक दर्दनाक खबर आई है. यहां चोरी के आरोप में एक युवक की दो पुलिस वालों ने मिलकर जमकर पिटाई की दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने थाने में नाबालिग को लाठी-डंडे से जमकर पिटा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराजगंज पुलिस ने दिखाई हैवानियत
  • नाबालिग लड़के को जमकर पिटा
  • चोरी के आरोप में पकड़ा गया था नाबालिग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज से एक दर्दनाक खबर आई है. यहां चोरी के आरोप में एक नााबालिग की दो पुलिस वालों ने मिलकर जमकर पिटाई की दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिसवालों से खुद को छोड़ देने की अपील करता है, लेकिन पुलिस वालों को इस नााबालिग पर दया नहीं आई और लगातार उसकी पिटाई करते रहे. दोनों पुलिस वाले पहले नााबालिग के पैर पर लकड़ी का एक टुकड़ा लगाते हैं और दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं. लड़का दया करने की मांग करते हुए रोता है, लेकिन पुलिसकर्मी उस पर दया नहीं करते. यहीं नहीं दोनों पुलिसकर्मियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उस लकड़ी के टुकड़े पर चढ़कर संतुलन बनाने के लिए प्रयास करते हैं, जिससे यह युवक दर्द के मारे चीख उठता है.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पुलिस ने बुकी के मकान पर यह क्या लिख दिया कि महिलाओं ने मचा दिया बवाल!

वीडियो में दिख रहा है कि लकड़ी के टुकड़े से उस युवक को दर्द देने के थोड़ी दे बाद ही  एक पुलिसकर्मी उस नााबालिग को डंडे से मारना शुरू कर देता है और बार-बार उसे गाली देता है. पुलिसकर्मी यहीं नहीं रूकता गाली देने के बाद उस युवक पर थप्पड़ और लात की बरसात कर देता है. यह घटना सितंबर में महाराजगंज में पनीयारा पुलिस थाने में हुई. पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किसने रिकॉर्ड किया है. पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद सब सब इंस्पेक्टर केएन शाही को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में यूपी पुलिस पर गर्भवती महिला की हत्या का आरोप, चश्मदीद बोले- लात मारने से हुई मौ

इस घटना के संबंध में महाराजगंज के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आशुतोष शुक्ला ने कहा, ‘दोनों पुलिसकर्मी उस युवक के पास से चोरी किए गए सामान को बरामद करना चाहते थे, लेकिन उस युवक के पास से कुछ भी नहीं मिला जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया.घटना के बाद हमने सब उस सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. हम इस घटना की विस्तृत जांच करने में लगे हैं.’

VIDEO: यूपी के महाराजगंज में पुलिस की हैवानियत, थाने में नाबालिग को किया टॉर्चर
बताया जा रहा है कि गांव की ही एक महिला ने उस नााबालिग पर चोरी का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराया थी. जिसके बाद  पूछताछ के लिए उसे पुलिस स्टेशन लाया गया था.
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: 'आई लव' पर एक्शन Vs धमकी! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Maulana
Topics mentioned in this article