UP : लोनी फेसबुक LIVE मामले में सपा नेता उम्‍मेद पहलवान के खिलाफ NSA के तहत केस दर्ज

इसी वर्ष जून माह में उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग अब्‍दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से संबंधित मामले में पुलिस ने सपा नेता उम्‍मेद पहलवान पर केस दर्ज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Loni case: उम्‍मेद पहलवान ने NSA के खिलाफ अपील की थी लेकिन यह खारिज हो गई
नई दिल्‍ली:

Loni case:लोनी के फेसबुक लाइव, भाषण और झूठी कहानी के आधार पर सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने के प्रयास के मामले में स्थानीय नेता उम्मेद पहलवान (Ummed Pahalwan) पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा एक्‍ट (NSA)के तहत मामला दर्ज हुआ है. उम्‍मेद ने इस मामले में  NSA खारिज करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट, शासन और एडवजाइरी बोर्ड के पास अपील की थी लेकिन ये सारी अपील खारिज होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि इसी वर्ष जून माह में उत्‍तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग अब्‍दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से संबंधित मामले में पुलिस ने सपा नेता उम्‍मेद पहलवान पर केस दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार, उम्मेद ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को  फेसबुक लाइव किया था और लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया था. समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से संबंधित  घटना 5 जून की है जबकि एफआईआर 7 जून को कराई गई थी.

बुजुर्ग अब्‍दुल समद की पिटाई, दाढ़ी काटने के मामले में कुछ मुस्लिम भी शामिल, तीन गिरफ्तार : पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरी साजिश रचने के बाद सपा नेता उम्‍मेद पहलवान से फेसबुक लाइव कराकर उन्माद भड़काने का काम दिया गया. इस बात की तैयारी थी कि इसी के बाद क्रमशः अलीगढ़, मुरादाबाद, देवबंद, सहारनपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में इस घटना को मुद्दा बनाकर उन्माद भड़काया जाए. पूरा टूलकिट तैयार था, वैचारिक दंगाइयों से लेकर सड़क पर दंगा क़रने वाले भी तैयार थे.

गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग अब्दुल समद, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, पिटाई की; वीडियो किया वायरल

पुलिस ने इस मामले में मुख्‍य आरोपी प्रवेश गुज्‍जर सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. मारपिटाई करने वाले लोगों में प्रवेश ग़ुज्जर, कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद आदि शामिल थे. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, मामला तावीज़ को लेकर कुछ विवाद का है लेकिन इसे सांप्रदायिक एंगल देने की कोशिश की गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?