UP: ससुरालवालों ने नहीं दी घर में एन्ट्री, बुलडोज़र का ख़ौफ़ दिखाकर बहू ने खुलवाया ताला

शादी के बाद कुछ समय तक ससुराल पक्ष ने बहू को सही रखा, लेकिन उसके बाद पांच लाख व बोलेरो गाड़ी की मांग करने लगे. दहेज़ की डिमांड पूरी न करने की एवज में रोबिन ने अपनी पत्नी को मारपीट करके घर से निकाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

UP: ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाला तो पहुंच गया पुलिस का बुलडोजर

बिजनौर में एक पति ने अपनी पत्नी को दान दहेज के चक्कर में घर से झगड़ा करके बाहर निकाल दिया, जिसके बाद महिला अपनी शिकायत लेकर हाईकोर्ट पहुंची. जज ने ससुराल जाने व सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बिजनौर पुलिस को आदेश दिया, जिसके तहत पुलिस प्रशासन महिला को ससुराल पहुंचाने गया. पुलिस प्रशासन के साथ घंटो नोकझोंक के बावजूद पति व परिजनों ने गेट नहीं खोला, जिसके बाद मजबूरन पुलिस को गेट खुलवाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा.ससुराल वाले बुलडोजर से खौफ खा गए और गेट खोल दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला को ससुराल छोड़कर बकायदा सुरक्षा मुहैया कराई है.

बिजनौर के हल्दौर इलाके के ग्राम हरिनगर में हरी सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी नूतन मलिक की शादी हिन्दू रिवाज़ के तहत रोबिन से 1 मार्च 2017 को की थी. बेटी पक्ष ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी की थी. कुछ समय उनकी बेटी को सही रखा, लेकिन उसके बाद पांच लाख व बोलेरो गाड़ी की मांग करने लगे. दहेज़ की डिमांड पूरी न करने की एवज में रोबिन ने अपनी पत्नी को मारपीट करके घर से निकाल दिया.

बिजनौर कोर्ट की ससुराल वालों ने नहीं सुनी, जिसके बाद पीड़ित पिता ने इलाहाबाद कोर्ट का सहारा लेना पड़ा, जिसके तहत जज ने ऑर्डर किया पीड़ित महिला अपने वैवाहिक घर में रहेगी. साथ ही लोकल पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी. उसी के पालन के तहत पुलिस व प्रशासन ने पीड़ित महिला को साथ लेकर ससुराल पहुंची, लेकिन तमाम फोर्स के बावजूद ससुराल वालो ने गेट नहीं खोला. काफी गहमागहमी के बाद पुलिस को गेट तोड़ने के लिए बुलडोज़र मंगाना पड़ा. बुलडोज़र के डर के आगे पीड़ित महिला का ससुराल में प्रवेश कराकर बाकायदा सुरक्षा भी मुहैया करा दी गई है.

Advertisement
Topics mentioned in this article