दूल्हा पहुंचा शराब पीकर, दुल्हन ने किया शादी से इनकार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बलिया:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मनियर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में एक दुल्हन ने दूल्हे के शराब पीने व गुटखा खाने के कारण शादी से इनकार कर दिया जिससे बारात को बगैर शादी के ही वापस लौटना पड़ा.
मनियर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि मिश्रौली गांव निवासी प्रियंका राजभर की शादी खेजूरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव निवासी संदीप राजभर से तय हुई थी. शादी का कार्यक्रम पांच जून को था और निर्धारित तिथि को बारात मिश्रौली गांव पहुंची.
उन्होंने कहा कि शादी की तैयारी अंतिम चरण में थी कि दुल्हन को महसूस हुआ कि दूल्हा दारू के नशे में है तथा उसके मुंह में गुटखा भी है. इस कारण प्रियंका ने शादी करने से इनकार कर दिया और बारात को बगैर शादी के ही वापस लौटना पड़ा.
वीडियो: दलित युवक को घोड़ी पर बैठकर बारात निकालने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत