उत्तर प्रदेश : बरेली में महिला से मारपीट करने का आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

अनुराधा रस्तोगी नाम की महिला ने बीजेपी के कार्यकर्ता जितेंद्र रस्तोगी पर आरोप लगाया, बरेली में हुई घटना का वीडियो वायरल

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बरेली:

एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में रविवार को बीजेपी (BJP) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान बिहारीपुर के ख्वाजा कुतुब निवासी जितेंद्र रस्तोगी के रूप में हुई है. शहर के एएसपी रवींद्र कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को अनुराधा रस्तोगी नाम की महिला ने जितेंद्र रस्तोगी (Jitendra Rastogi) के खिलाफ शहर के थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

आरोपी जितेंद्र रस्तोगी व्यापारियों के संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल में राज्य महासचिव के पद पर रहा है. उसे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद नरेश अग्रवाल ने पद से हटा दिया था. बीजेपी के नगर अध्यक्ष एम अरोड़ा ने कहा कि जितेंद्र रस्तोगी बीजेपी कार्यकर्ता हैं लेकिन वे पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं.

इससे पहले इंटरनेट पर वायरल हुए एक चौंकाने वाले वीडियो में एक व्यक्ति को एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते और कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते हुए देखा गया. एफआईआर के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा करना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि यूपी के बीजेपी के नेता जितेंद्र रस्तोगी ने उसके और उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया और गाली दी. हालांकि बरेली पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा था कि, "वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जितेंद्र रस्तोगी नहीं है.'' 

Advertisement

इसी बीच पुलिस की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रस्तोगी को एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उनका नाम इस मामले में शामिल था.

Advertisement

पीड़ित महिला, जो कि बीजेपी नेता की पड़ोसी है, ने मामला दर्ज कराते हुए रस्तोगी पर उनको और उनकी बेटी को जान से मारने के इरादे से खतरनाक तरीके से हमला करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि जब वह बारिश के बाद अपने घर के नाले की सफाई करवा रही थीं तब रस्तोगी ने अपनी पत्नी और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और अपशब्द कहे. उसने कहा कि ''जब कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने (रस्तोगी के सहयोगियों) ने मुझे पीटा और फिर उनके बेटे ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की. उसे मारने के इरादे से ... उसने मेरी तीन साल की बेटी को बालों से घसीटा और उसे कीचड़ से भरे गड्ढे में धकेल दिया. उसकी पत्नी सहित अन्य लोग उसे देख रहे थे." 

शिकायतकर्ता महिला ने रस्तोगी की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें जितेंद्र रस्तोगी से जान का खतरा है क्योंकि वह उन लोगों से घिरी हुई है और उनके उसके अच्छे संबंध नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैंने 31 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी और आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मेरे पड़ोसियों में से एक मेरे बेटे का हत्यारा है और दूसरा रस्तोगी है."

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इस बीच, बीजेपी नेता ने दावा किया है कि महिला पर पहले से ही आरोप है, जबकि उसकी बहन पहले से ही हत्या के आरोप में जेल में है.

नोएडा : बीजेपी नेता को महिला से बदतमीजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया केस

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में जीत के बाद PM Modi ने Congress पर किए 15 वार
Topics mentioned in this article