बीएचयू में आधी रात बवाल, 300 छात्रों और 150 सुरक्षाकर्मियों में मारपीट, जानें आखिर हुआ क्या

Varanasi News: बाइक एक्सीडेंट में घायल हुआ छात्र चोट लगने के बाद वो यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शिकायत करने गया था. आरोप है कि छात्र की सुनवाई करने की जगह उसे भगा दिया गया. उसके बाद ही ये सारा बवाल शुरू हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीएचयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बाइक हादसे के बाद घायल छात्र के समर्थन में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.
  • छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड्स पर हाथापाई का आरोप लगाया और पुलिस पर भी पत्थरबाजी की.
  • पुलिस ने हालात नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. एलडी गेस्ट हाउस के बाहर चौराहे पर लगे 20 से ज्यादा गमले तोड़ दिए गए. इस दौरान कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई और छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा. करीब दो घंटे तक कैंपस में तनाव की स्थिति बनी रही. 300 से ज्यादा छात्रों को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 100 सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के 50 जवाब दौड़ाते रहे लेकिन पत्थरबाजी नहीं रुकी.

ये भी पढ़ें- आर्म्स सप्लायर, शूटर, IT सेल के साथ-साथ लीगल टीम भी... ऐसे काम करता है लॉरेंस बिश्नोई का क्राइम गैंग

बताया जा रहा है कि बवाल से पहले मुंह बांधे कुछ छात्र एक दूसरे छात्र को घेरकर मार रहे थे, तभी वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को पकड़कर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया. इसके बाद कई छात्र हॉस्टल से आए और सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़े. कई गार्डों के हाथ-पैर  में गंभीर चोटें आईं हैं. दूसरी ओर छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया, जिसके चलते 10 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं. इसके बाद हॉस्टल से निकलकर कुलपति आवास के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. इस दौरान विवाद बढ़ता गया और अचानक से पत्थरबाजी होने लगी. गुस्साए छात्र एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पहुंचकर सजावटी गमले तोड़ दिए और एक-दूसरे को दौड़ाते रहे.

 हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए  हैं. मामला मंगलवार शाम तो तब शुरू हुआ जब, बीएचयू के राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल का एक छात्र बाइक एक्सीडेंट में घायल हो गया था. बाइक एक्सीडेंट में घायल हुआ छात्र चोट लगने के बाद वो यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शिकायत करने गया था. आरोप है कि छात्र की सुनवाई करने की जगह उसे भगा दिया गया. इस बात की जानकारी होने पर राजा राम मोहन राय हॉस्टल के अलावा बिरला और कुछ और हॉस्टल के छात्र इकट्ठे होकर प्रदर्शन करने लगे. आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों ने छात्रों पर लाठी चला दी, इसके बाद उग्र छात्रों ने पथराव किया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हालात को देखते हुए पुलिस को बुलाया. भारी संख्या में पुलिसबल यूनिवर्सिटी में तैनात किया गया है. 

इसीको लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बीएचयू के अनुशासन समिति के सदस्य छात्रों से बात करने पहुंचे, लेकिन उग्र छात्रों ने उनकी एक न सुनी और हंगामा शुरू कर दिया.  इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना देनी पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात नियंत्रित करने की कोशिश की, इसी दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड्स ने छात्रों से हाथापाई की, इसी के बाद माहौल ख़राब हुआ है.बता दें कि बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने आए कुछ वीआईपी गेस्ट रुके हुए हैं. ऐसे में पुलिस को ख़ास एहतियात रखना पड़ रहा है.

Featured Video Of The Day
BMC Elections: ठाकरे vs शिंदे की शिवसेना या BJP मारेगी बाजी, क्या है BMC चुनाव का सियासी समीकरण?