यूपी: दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 की मौत, 2 अन्य घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुर्घटना उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में था.
अलीगढ़:

अलीगढ़ जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार रविवार शाम बरला थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव के पास यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में सामने से आ रही अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गर्वित सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अमरचंद, गुड्डू शर्मा और मुकुल शर्मा के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बिहार के जमुई में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर

दूसरी तरफ बिहार के जमुई जिले में सोमवार को एक सड़क हादसा सामने आया है. यहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो इलाके का है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाइक पर सवार तीन युवक किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि सड़क हादसे में सौरव कुमार और गोलू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि यह हादसा पाड़ो इलाके में हुआ है. ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हुई थी, जिसमें एक घायल हुआ है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. तीनों भाई लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बासमता गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घायल का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के दौरान बंद किए गए सभी Airport खुले | DGMO Meeting
Topics mentioned in this article