“आई लव मोहम्मद” के नाम पर प्रदर्शन, सर तन से जुदा के नारे और पथराव, 6 गिरफ्तार 

वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए, पुलिस ने मोर्चा संभाल लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर बितर कर हालात पर काबू पाया. वहीं पथराव में 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उन्नाव में आई लव मोहम्मद मामले की एफआईआर के विरोध में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया
  • प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ, जिससे तनाव बढ़ा और पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया
  • पुलिस ने 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
उन्नाव:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आई लव मोहम्मद मामले में कानपुर में दर्ज हुई एफआईआर के खिलाफ अब मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. यूपी के कई जिलों के साथ-साथ उन्नाव में भी देर रात को मुस्लिम समुदाय के युवकों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया औऱ सत तन से जुदा के नारे लगाए. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और आपसी सौहार्द को लेकर पुलिस हरकत में आई. जुलूस में शामिल युवकों में से 3 -4 को हिरासत में लिया तो बवाल हो गया. 

वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए, पुलिस ने मोर्चा संभाल लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर बितर कर हालात पर काबू पाया. वहीं पथराव में 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई है. ASP, ADM, SDM समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने गंभीर धाराओ में FiR दर्ज कर 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. अन्य को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. ASP ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक यह मामला गंगाघाट नगर पालिका परिषद क्षेत्र के शक्ति नगर व मनोहर नगर में रविवार रात को करीब 8.30 बजे हुई. SP जयप्रकाश सिंह ने मौके पर ASP अखिलेश सिंह व कई थानों की फोर्स और CO को तैनात किया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए है, भीड़ को उकसाने वालों को वीडियो फुटेज से चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. मामले में FIR दर्ज की गई है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार