मंदिर की जमीन पर मुस्लिम बच्चों के खेलने पर भिड़े दो पक्ष, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सोमवार रात मंदिर की जमीन पर खेलकूद को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए. धीरे-धीरे इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रावस्ती:

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सोमवार रात दो समुदाय के बीच हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. यह विवाद मंदिर की जमीन पर मुस्लिम बच्चों के खेलने को लेकर हुआ. इस विवाद में पांच से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. यह घटना नवीन मॉडर्न थानाक्षेत्र के राजगढ़ गुलरिया गांव की है. घटना की खबर पाकर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. हालात को देखते हुए गांव में तनाव के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

किसने लहराया भगवा ध्वज

मंदिर की जमीन पर खेलने को लेकर शुरू हुए विवाद ने बाद में मारपीट का रूप ले लिया. इस विवाद में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने हिंदू पक्ष के लोगों पर मिर्ची का पाउडर फेंका. वहीं हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवा ध्वज लहराया.

इस विवाद में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. इसकी खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम से हालात नहीं संभले. इसकी सूचना उन्होंने अपने बड़े अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) और बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.  

गांव में पसरा तनाव, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव पसरा हुआ है. इसे देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने वहां फ्लैग मार्च किया है. राजगढ़ गुलरिया के मुस्लिम बहुल होने की वजह से तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें: इंस्टीट्यूट की महिला कर्मचारियों के साथ भी थे बाबा चैतन्यानंद के गलत रिश्ते, फोटो से खुलासा

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: बरेली में Tauqeer Raza की संपत्ति पर बाबा का Bulldozer, विरोध और बवाल
Topics mentioned in this article