UP: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद मुजफ्फरनगर में बिगड़ा माहौल, दो समुदायों में पथराव, मारपीट

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने के मोहल्ला तिरगारन में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद माहौल बिगड़ने की सूचना सामने आई है. विवाद का वीडियो भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय आमने-सामने आ गए. मिली जानकारी के अनुसार यहां बहुसंख्यक समाज की लड़की के साथ कथित तौर पर एक अल्पसंख्यक समाज के युवक ने छेड़खानी की. छेड़छाड़ के विरोध में दोनों समुदायों में विवाद हो गया. इस दौरान कुछ दबंगों ने पीड़ितों पर उबलता तेल फेंक दिया. विरोध के बाद दोनों पक्षों में पथराव व मारपीट हुई.

छेड़छाड़ के विरोध पर हमले का आरोप

आरोप है कि विशेष समुदाय के दबंग लोगों ने छेड़छाड़ की और फिर विरोध करने पर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. माहौल बिगड़ने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मुस्तैद हुई. फिर मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किए जाने के बाद स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.

11 लोगों पर नामजद तो कई अज्ञात पर भी मुकदमा

पुलिस ने गंभीर धाराओं में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया गया कि 11 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने के मोहल्ला तिरगारन का मामला है. घटना के बाद हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के आरोपों में कितनी सच्चाई? | Rahul Gandhi On EC | Bihar Voter