संभल में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दोनों की मौत हुई. परिवार वालों का आरोप है कि हाई टेंशन लाइन खींचने का काम चल रहा था. आरोप है कि मशीन से तार खींचने पर तारों में उलझक़र काफ़ी ऊचाई से गिरकर दोनों किशोरों की मौत हो गई. दोनों किशोर रिश्ते में चचेरे-तहेरे भाई थे. इनमें से एक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. ये थाना धनारी क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के जंगल का मामला है.
परिवार वालों ने बताया कि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक साथ दोनों मौतों से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
गांव के प्रधान ने बताया कि दोनों किशोर खेत में काम कर रहे थे, अब पता नहीं गलती से हुआ या कैसे तार में उलझ गए. एक किशोर का नाम सत्यवान है और दूसरे का नाम रोहित है. प्रधान ने बताया कि घटना के समय बिजली विभाग के कर्मचारी वहां मौजूद थे. लेकिन जब देखा कि इन बच्चों की मौत हो गई तो भाग गए.
Featured Video Of The Day
Trump-Putin Meeting: पुतिन से मिलेंगे ट्रंप...सामने आया पाखंड! | Khabron Ki Khabar | Ukraine