उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद सिलसिलेवार विस्फोट होने लगे. यह धमाका इतना जोरदार था कि 2-3 किलोमीटर दूर आवाजें सुनी गई.
आग की घटना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं. लेकिन सिलेंडरों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं. इसके कारण वे ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. विस्फोटों की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनाई दे रही है.
ANI की ओर से जारी किए गए वीडियो में धमाकों की आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है जो 2-3 किलोमीटर दूर से रिकॉर्ड किया गया था. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Ex Agent Lucky Bisht ने NDTV पर खोले दिल्ली धमाके के कई राज़! | Spy | Munish Devgan














