UP के बाराबंकी में बड़ा हादसा, ब्रिज तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

यूपी के बाराबंकी जिले में एक ट्रक रेलवे ट्रैक के ऊपर बनी पुल की दीवार को तोड़ते हुए सीधे पटरी पर आ गिरी. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया है. रेल ट्रैक पर गिरे ट्रक को हटाने की कोशिश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बाराबंकी में पुल तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक.
ndtv
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाराबंकी जिले के बुढ़वल रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रक के दीवार तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरने की घटना हुई.
  • ट्रक खाली रेलवे ट्रैक पर गिरा था और उस समय ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी.
  • हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि ट्रेन और रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाराबंकी:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां रेल ट्रैक के ऊपर से गुजर रहा एक ट्रक ब्रिज की दीवार को तोड़ते हुए सीधे ट्रैक पर आ गिरा. हालांकि गनीमत रही कि जिस ट्रैक पर ट्रक गिरा उससे तब कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी. ट्रक खाली ट्रैक पर गिरा. हालांकि घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है, उसमे बगल वाली ट्रैक पर एक ट्रेन खड़ी नजर आ रही है.  अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ट्रेन पर नहीं गिरा है.  टूटे हुए ब्रिज का कुछ मलबा ट्रेन के ऊपर गिरा है. ब्रिज की दीवार तोड़ते हुए ट्रैक पर ट्रक गिरने की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. तुरंत आरपीएफ के साथ-साथ लोकल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

ट्रक पर लदी थी प्लाई की चादरें, क्रेन से हटाने की कोशिश जारी

बताया गया कि ट्रक में प्लाई की चादरें लदी थीं. अचानक नियंत्रण खोने से कंटेनर सीधे ट्रैक पर नीचे गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने क्रेन लगवाकर वाहन को हटवाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

रेल परिचालन प्रभावित, गोंडा सहित अन्य स्टेशनों पर रुके कई ट्रेन

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. हादसे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही है. पुल के मलबे का कुछ हिस्सा अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस पर भी गिरा. गोंडा से ART टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है. गोंडा रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें रुकी है. स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा है. 

12204 गरीब रथ में बैठे एक यात्री ने मनोज ने बताया कि G-2 बोगी के ऊपर कुछ मलबा गिरा है. कोई चोटिल नहीं हुआ है.

देखें- घटनास्थल से आई तस्वीरें

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक.

ट्रैक पर गिरे ट्रक के पास जुटे लोग.

 बाराबंकी में बुढ़वल रेलवे ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बाराबंकी में बुढ़वल रेलवे ओवर ब्रिज पर हुआ. यहां एक ट्रक बैरिकेडिंग तोड़कर सीधे ट्रैक पर आ गिरा. मौके पर पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगों की भीड़, रेलवे ट्रैक सुरक्षित लेकिन रेल रूट बाधित हुआ है. बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में रामनगर–फतेहपुर मार्ग पर बने बुढ़वल रेलवे ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना के कारण मार्ग पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा. 

SSP बोले- ट्रैक सुरक्षित, राहत बचाव कार्य जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स, RPF और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए. एडिशनल SP विकास त्रिपाठी का कहना है. रेलवे ट्रैक सुरक्षित है. ट्रेन का कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे बाराबंकी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.  ट्रक का ड्राइवर अंदर ही फंसा था. जिसे निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है. 

बाराबंकी हादसे पर रेलवे का बयान आया सामने

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने की घटना पर रेलवे ने बताया कि 26 नवम्बर, 2025 को रात्रि 9.10 बजे, बुढ़वल यार्ड के पास बने रोड ओवर ब्रिज से एक ट्रक अनियंत्रित होकर अप लाइन ट्रैक पर आ गिरा. डाउन लाइन पर ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस जा रही थी. ट्रक के कारण टूटे हुए ब्रिज के रेलिंग का पत्थर ट्रेन के ऊपरी हिस्से के किनारे से टकराया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रेन परिचालन जल्द से जल्द रिस्टोर करने का प्रयास शुरू है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid पर सियासी जंग | Bihar में चला योगी बुलडोज़र? | Bharat Ki Baat Batata Hoon