उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस प्रमुखों समेत भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा में नई तैनाती दी गई है.
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसी तरह कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.
यह स्थानांतरण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले ही अमरोहा जिले में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 52 लोग झुलस गए थे. इस घटना में एक "ताजिया" हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया था.
इसी तरह से बरेली में करीब छह घंटे तक चले गतिरोध के बाद पुलिस ने रविवार को कांवड़ियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था. कांवड़िये एक अनधिकृत मार्ग से अपना जुलूस ले जाने पर आमादा थे.
ये भी पढ़ें :
* मोतीचंद निकला राहुल, जिसे 10 साल पहले बिछड़ा पति समझकर ले आई घर वो था कोई और; जानें पूरा मामला
* यूपी, बिहार और आंध्र प्रदेश में बच्चों की तस्करी के सबसे अधिक मामले; दिल्ली में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी : अध्ययन
* उत्तर प्रदेश : उमेश पाल हत्याकांड मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद का वकील भी गिरफ्तार