लुटेरी दुल्हन ने बना रखी थी गैंग, 13 युवकों से शादी कर बनाया शिकार; नकदी और गहनों के साथ 3 गिरफ्तार

लुटेरी दुल्‍हन और अन्‍य महिलाएं पहले ऐसे शख्सों को ढूंढती थी, जिनकी शादी नहीं हो पाती थी और फिर उनसे शादी करती थी. इसके बाद ही दूल्‍हे और परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवर लेकर फरार हो जाती थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस को एक लुटेरी दुल्हन सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. लुटेरी दुल्हन अब तक 13 शादियां कर लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है. हरदोई के इस मामले में एक युवक कोर्ट मैरिज करने के लिए आया था और शादी के दस्तावेज तैयार कराकर उसने दुल्हन को ज्वैलरी और नगदी दी थी. हालांकि थोड़ी ही देर में दुल्हन नगदी और जेवर लेकर अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गई. यह महिलाएं पहले ऐसे शख्सों को ढूंढती थी, जिनकी शादी नहीं हो पाती थी और फिर उनसे शादी करती थी. आमतौर पर यह महिलाएं रात को परिजनों और दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर रुपए और जेवर लेकर फरार हो जाती थीं. 

हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता अविवाहित थे और घर वाले उनकी शादी के लिए परेशान थे. इसी का फायदा उठाकर गिरोह ने उनके परिवार को झांसे में लिया. एक लड़की को दिखाया और फिर उसके साथ उसकी शादी की बात तय कर दी. 

शादी के पूर्व ही हो गए ठगी का शिकार

नीरज गुप्ता के मुताबिक, पड़ोस के गांव बेहटी चिरागपुर के रहने वाले एक बाबा प्रमोद से पहले की जान-पहचान थी. बाबा प्रमोद ने कथित तौर पर शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से उनकी शादी करने का आश्वासन दिया. लड़की की फोटो दिखाई गई तो नीरज गुप्ता को लड़की पसंद आ गई. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. करीब एक माह तक दोनों के बीच मोबाइल फोन के जरिए बातचीत चलती रही और फिर 20 जनवरी 2025 के दिन परिवार वालों ने कोर्ट मैरिज मुकर्रर कर दी. शादी से पहले नीरज गुप्ता करीब साढ़े 3 लाख की ज्वेलरी एक मंदिर में दुल्हन को पहनाकर शादी के लिए कोर्ट लेकर आए. इस दौरान कोर्ट में शादी करने से पूर्व ही दुल्हन चकमा देकर बाबा प्रमोद और अपने साथियों के साथ रफूचक्कर हो गई. काफी देर तक नीरज और उनका परिवार इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी. इसके बाद नीरज को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. 

Advertisement

पूछताछ में 13 शादियां करने की बात कबूली

पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त पूजा उर्फ सोनम पुत्री रामवीर उर्फ गुड्डू निवासी निसौली डामर थाना लोनार, आशा उर्फ गुड्डी पत्नी स्वर्गीय अरविंद कुमार निवासी सिमोर थाना पिहानी,  सुनीता पत्नी राकेश कुमार निवासी चिंतालपुर मजरा काशीपुर कोतवाली शहर को 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी कान के कुंडल, 1 नाक की नथ और 2750 रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उनके द्वारा इसी प्रकार से विभिन्न जनपदों में करीब 13 शादियां कर घरों से नगदी और आभूषण लेकर फरार हो जाना बताया गया है. इनमें प्रमोद रिश्ता ढूंढने का काम करता था, जबकि अनीता को पूजा की मां और आशा को पूजा की मौसी बनाकर रिश्ता तय कर दिया जाता था.  

Advertisement

मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई: पुलिस

इस मामले में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की शादी तय हो गई और रजिस्ट्री दफ्तर से कुछ व्यक्ति जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी. इसी क्रम में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है.  

Advertisement

5 मार्च को भी दिया था ऐसी ही घटना को अंजाम 

इसी तरह की घटना 5 मार्च 2025 को हरपालपुर थाना क्षेत्र के रमपुरा प्रतिपालपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र के साथ हुई थी. राकेश कुमार पूजा के साथ लिव-इन में रहता था और वह पूजा को अपने घर लाया और रात में पूजा ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और चोरी कर फरार हो गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. 

Advertisement

(मोहम्‍मद आसिफ की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article