रे बेटुआ रे... सिस्टम ने ले ली नवजात की जान, पिता का दर्द देखकर आपका भी कलेजा फट जाएगा

पीड़ित पिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि उसकी पत्नी अस्पताल में बेटे के शव के पास बैठे बिलख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इलाज न मिलने से नवजात की अस्पताल में हुई मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स जिसका नाम शाहरुख है अपने नवजात बेटे आर्यन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था. लेकिन समय पर इलाज ना मिलने की वजह से उसके बेटे ने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों से बार-बार कहने के बाद भी किसी भी डॉक्टर ने उनके बेटे को समय पर नहीं देखा. और इसी वजह से उसकी मौत हो गई. पीड़ित पिता का आरोप है कि अगर उसके बेटे को समय रहते इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी. 

पीड़ित पिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि उसकी पत्नी अस्पताल में बेटे के शव के पास बैठे बिलख रही है. और शाहरुख का बेटे की मौत पर रो-रोकर बुरा हाल है. वो इस वीडियो साफ-साफ कह रहा है कि मेरे बच्चे को ऑक्सीजन नहीं लगाया किसी ने. मैं बार-बार कहता रहा है कि मेरे बच्चे को पहले ऑक्सीजन लगाओ लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी सर, किसी ने मेरे बच्चे को हाथ तक नहीं लगाया सर. 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Election Commission का बड़ा एलान, West Bengal, Assam, Kerala समेत 10 राज्यों में SIR!
Topics mentioned in this article