उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने गुंडई दिखाते हुए सड़क किनारे एक दर्जन से अधिक पटरी दुकानदारों की सब्जियां बुलडोजर से रौंद डाली. इतना ही नहीं, कुछ की सब्जियां सड़क पर फेंक दी. इसे देखकर लोगों को गुस्सा आ गया औऱ सड़क पर ही विरोध करना शुरू कर दिया. करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर गुस्साएं लोगों को किसी प्रकार समझाया और जाम खुलाया. वहीं नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा.
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एक्शन
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी बृजेश कुमार को हटा दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए. इनके अलावा संविदा कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गईं. नगर विकास मंत्री ने कहा कि पटरी दुकानदारों के हितों का पूरा सम्मान रखा जाएगा. झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि दस्ता प्रभारी को चार्ज से हटा दिया गया हैऔर उनके खिलाफ चार्जशीट शासन को भेज दी है. संविदा कर्मचारी को भी नौकरी से बर्खास्त किया गया हैं.
एके शर्मा ने एक्स पर दी जानकारी
उन्होंने एक्स पर लिखा, झासी नगर स्थित सीपरी बाजार-चित्रा चौराहे के समीप लगे फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को अतिक्रमण प्रभारी द्वारा जे॰सी॰बी॰ मशीन के माध्यम से कुचलने का समाचार अत्यंत दुःखद और गंभीर है. नगर विकास विभाग एवं नगर निगम झाँसी हमेशा पटरी विक्रेताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है.
यह कृत्य अतिक्रमण प्रभारी द्वारा किसी भी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बिना किया गया है. इस दुष्कृत्य को गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की गई है.
लिया ये एक्शन
1. अतिक्रमण प्रभारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गयी है.
2. आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई है.
3. प्रभावित रेहड़ी-पटरी व्यापारियों से वार्ता करके कल रात्रि में ही उनकी क्षतिपूर्ति का भुगतान नगर निगम झांसी द्वारा किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला झांसी महानगर में नवाबाद थानान्तर्गत चित्रा चौराहे के नजदीक का है. जहां करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं सड़क किनारे जमीन पर बैठकर सब्जी बेचती है और उससे होने वाली आय से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती है. रोज की तरह आज भी वहां करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं जमीन पर बैठकर सड़क किनारे सब्जी बेच रहीं थी. तभी नगर निगम झांसी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर आ धमका और गुंडई दिखाते हुए उन्हें हटने के लिए कहने लगा.पटरी दुकानदारों का कहना है कि अभी वह अपना सामान हटा ही रहे थे कि तभी दस्ते ने गुस्से में आकर अपना रौब दिखाया और फिर उनकी दुकानों पर बुलडोजर चढ़ाकर सब्जियां कुचल दी.
आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण
बुलडोजर से सब्जी को कुचलने का मामला नगर आयुक्त सत्यप्रकाश के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसके प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा और विभागीय कार्यवाही करने की बात कही.
जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.सब्जियां पूरे सड़क पर बिखर गई.गुस्साएं लोगों ने विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया.यह देख अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया. करीब एक घंटे जाम लगने के बाद अधिकारियों और पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और मौके पर पहुंचे.इसके बाद गुस्साएं लोगों को किसी प्रकार शांत कराया और फिर जाम खुलाया.
सब्जी विक्रेता हैरान
रोते-बिलखते हुए पीड़ित महिला सब्जी विक्रेता विद्या का कहना है कि हम गरीब आदमी हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं.हम बड़े आदमी होते यहां सड़क पर दुकान न लगाते. हमारी पूरी सब्जी को कुचल दिया है नगर निगम वालों ने.वह यहां आए और कहा हटाओ, जिस पर हमने कहा हटा रहे है, फिर उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया है. हम 10-10 हजार की सौदा लाते है.जिसे बचने के बाद आने वाले रुपयों से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन अब क्या करें.