गाजियाबाद में तेज रफ्तार थार ने महिला को उड़ाया, हादसे का CCTV फुटेज देख कांप जाएगी रूह

Thar Hit Woman : वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क किनारे से आ रही थी, तभी तेज रफ्तार से आई एक थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला गाड़ी के बोनट के आगे आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारी.
  • महिला को गाड़ी ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह गाड़ी के बोनट के आगे आ गईं.
  • पुलिस ने बताया कि थार चालक हादसे के बाद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के लोहिया नगर में एक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क किनारे से आ रही थी, तभी तेज रफ्तार से आई एक थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला गाड़ी के बोनट के आगे आ गई.

पुलिस ने बताया कि थार चालक हादसे के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने थार और उसके चालक की तलाश कर रही है. हालांकि, महिला के परिजनों ने पुलिस को अभी तक कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से मना किया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे अपने स्तर पर गाड़ी की तलाश कर रही हैं. महिला की हालत फिलहाल स्थिर है.

पिंटू तोमर के इनपुट के साथ


 

Featured Video Of The Day
Hanuman Garhi के Mahant Raju Das ने तो विपक्ष को धो डाला! | Ram Mandir Flag Hosting | Ayodhya
Topics mentioned in this article