नोएडा एक्सटेंशन न्यूजः गौर सिटी के पास सड़क पर धू-धू कर जलने लगी टाटा हैरियर, देखिए

गनीमत ये रही कि कार में सवार शख्स वक्त रहते बाहर आ गया और उसकी जान बच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गौर सिटी चौक के पास नोएडा से इतेहरा जाने वाली सड़क पर एक टाटा कंपनी की पॉपुलर हैरियर कार अचानक से धू-धू कर जलने लगी. आग की तेज लपटों ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत ये रही कि कार में सवार शख्स वक्त रहते बाहर आ गया और उसकी जान बच गई.

आग का गोला बनी कार

कार की लपटें बुझ तो गईं, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. सड़क पर सिर्फ उसका काला ढांचा बचा था. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें सफेद रंग की कार आग के गोले में तब्दील होती दिखाई दे रही है. हालांकि आसपास खड़े लोग कार पर रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Advertisement

वक्त रहते नीचे उतरा शख्स

पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक, कार में आग लगने से पहले ही सवार ने खतरे को भांप लिया था. इसलिए वह फौरन बाहर निकल आया, और उसकी जान बच गई. एक पल की देरी शायद जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी. राहगीरों की नजरें टिकी रहीं, मगर कोई कुछ कर पाने की हालत में नहीं था. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड हरकत में आई. एक फायर सर्विस यूनिट तेजी से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Gaza में खाने पीने की सामान की किल्लत | Israel Hamas War