तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को उड़ाया, CCTV में कैद हादसे का लाइव वीडियो हुआ वायरल  

15 साल का ऋषि और विकास किसी काम से गांव में निकले थे. मेन रोड से रास्ता क्रॉस करने के लिए जैसे ही ये डिवाइडर की क्रॉसिंग पर पहुंचे ही थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव खामनी में दो युवक तेज रफ्तार कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घटना शाम को हुई जब दोनों युवक पैदल रास्ता पार कर रहे थे और एक कार ने उन्हें टक्कर मारी.
  • घायल युवकों में से एक की आयु 14 वर्ष की है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दर्दनाक हादसे में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. ये सड़क हादसा मथुरा के गोवर्धन-मथुरा रोड स्थित गांव खामनी पर हुआ है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी काम से 6 नवंबर देर शाम पैदल कहीं जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़के किनारे चल रहे दोनों युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद लोग दोनों को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इनका इलाज चल रहा है.

15 साल का ऋषि और विकास किसी काम से गांव में निकले थे. मेन रोड से रास्ता क्रॉस करने के लिए जैसे ही ये डिवाइडर की क्रॉसिंग पर पहुंचे ही थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों युवक पास ही में खड़ी इको कार और तेज रफ्तार कार के बीच में आ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी के दोनों युवक हवा में उछल गए. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  इस घटना का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो कि अब वायरल हो रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज लिया और जांच में जुट गई है.

Featured Video Of The Day
Sitamarhi में Prashant Kishor की जोरदार Rally, विरोधियों पर खुला वार | Bihar Elections