VIDEO : क्यों फूट-फूट कर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, दे दी इस्तीफा देने की धमकी

युवती की लाश के पास उसके खून से लथपथ कपड़े भी पुलिस को मिले थे. इसके बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि युवती का रेप कर उसकी हत्या की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फैजाबाद:

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेस प्रसाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें वह फूट-फूटकर रोने लगे. दरअसल, अयोध्या में दलित युवति की नृशंस हत्या के मामले में अवधेश प्रसाद ने शनिवार को पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा जताया था. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था. 

युवती की लाश के पास उसके खून से लथपथ कपड़े भी पुलिस को मिले थे. इसके बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि युवती का रेप कर उसकी हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था और जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने मामले में एक युवक को भी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. 

इस मामले पर ही सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और दलित युवती की हत्या पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त फफक फफक कर रो पड़े. इस दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा, अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा. सांसद को भरी कॉन्फ्रेंस में इस तरह से रोते हुए देखकर सभी लोग हैरान रह गए. 

Featured Video Of The Day
Delhi Paschim Vihar में RK Fitness Gym पर फायरिंग! Lawrence Bishnoi ने ली जिम्मेदारी | Delhi Police