सपा के बागी विधायक हुजूम के साथ पहुंचे रामलला के दरबार; जानें पूरा मामला

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह 11 नवंबर को अपने विधानसभा गौरीगंज से अपने समर्थकों के काफिले के साथ अयोध्या दर्शन को निकले थे. (एनडीटीवी के लिए प्रमोद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह

अमेठी जिले के गौरीगंज से सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह 11 नवंबर को अपने विधानसभा गौरीगंज से अपने समर्थकों के काफिले के साथ अयोध्या  दर्शन को निकले थे. जिसमें बीच बीच में कई जगह रुकने के बाद आज अयोध्या में राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित राम मंदिर में राम जी का दर्शन करने के बाद उनकी यात्रा समाप्त हुई.

सपा विधायक ने सीएम योगी की तारीफ की

इस यात्रा का बीच-बीच में उनका भव्य स्वागत होता रहा. अयोध्या पहुंचे सपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की और अपने को राम का भक्त बताया. वैसे तो राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा से सपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में विधान परिषद के चुनाव में उन्होंने अपने कई साथियों के साथ बगावत करके भाजपा को क्रॉस वोटिंग करके भाजपा के उम्मीदवार को जीता दिया था.

बीजेपी ज्वाइन करने पर क्या बोले विधायक

तब से वह भाजपा में ही नजर आते हैं अब उन्होंने एक नया राम भक्ति  का उदाहरण देकर गौरीगंज से अयोध्या की पदयात्रा शुरू की है. राकेश सिंह भाजपा में ज्वाइन करने के सवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बोलने से कतराते नजर आए. राकेश प्रताप ने कहा कि अखिलेश यादव का कार्यकाल उनके अपने तरीके का रहा है. राकेश प्रताप सिंह ने राम मंदिर दर्शन करने के सवाल पर कहा कि वह सपा से पहले सनातनी है.

उन्होंने कहा कि उनका जन्म हिंदू धर्म में हुआ है. सपा विधायक से पहले राम का भक्त हूं. राम ही हमारा उद्धार करेंगे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से पत्र लिखकर सभी विधायकों को राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने की मांग किया था. जिसमें सपा की ओर से मना भी किया गया. वह अपने समर्थकों के साथ पहले ही दर्शन करना चाहते थे, लेकिन मौसम की वजह से अयोध्या नहीं आ पाए.
 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS