संभल हिंसा : पुलिस ने मस्जिद की दीवार पर लगाए उपद्रवियों के पोस्टर, तो भड़के लोग

संभल हिंसा के बाद से पुलिस लगातार वीडियो और तस्वीरों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जेल भेज रही है. कुछ ऐसे लोग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन वे लोग भीड़ के बीच मौजूद थे. उनकी पहचान के लिए पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी पुलिस ने जगह-जगह लगाए संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर
संभल:

उत्‍तर प्रदेश में संभल हिंसा के मामले में आरोपियों के पोस्टर चस्पा करने को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. जामा मस्जिद की दीवार पर उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा करने पर एक वर्ग विशेष के लोगों ने ऐतराज जताया. इसके बाद वहां भीड़ जुटने लगी. जामा मस्जिद के पास भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर एएसपी श्रीश चंद्र मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. एएसपी श्रीश चंद्र ने कहा कि सभी कार्रवाई नियमानुसार की गई हैं् उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात भी कही. शुक्रवार को पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाके में संभल हिंसा के 74 आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए थे. ये संभल के सदर कोतवाली इलाके के जामा मस्जिद के पीछे की घटना है. 

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के 74 ऐसे उपद्रवियों की पहचान की जानी है. सीसीटीवी के माध्यम से इनका घटना में संलिप्त होना पाया गया है. इस कारण इनकी तस्वीरें चस्पा की जा रही हैं, जिससे इनकी पहचान हो सके और इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. इनके पोस्टर संभल के सभी सार्वजनिक स्थानों में चस्पा किए जाएंगे और जो इनकी पहचान करेगा, उसे उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा. साथ ही उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

संभल हिंसा के बाद से पुलिस लगातार वीडियो और तस्वीरों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जेल भेज रही है. कुछ ऐसे लोग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन वे लोग भीड़ के बीच मौजूद थे. उनकी पहचान के लिए पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं. गत 24 नवंबर को संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी. भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ फायरिंग भी की थी. इसमें कई लोग घायल हुए थे. कुछ लोगों की जान भी चली गई थी.

Advertisement

इस दौरान हिंसा से जुड़े वीडियो के आधार पर कई गिरफ्तारियां भी की गई हैं. इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाए हैं, जिससे उनकी पहचान हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- संभल: चंदौसी में सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को हटाया गया

Featured Video Of The Day
Gujarat Factory Fire: गुजरात के बनासकांठा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 13 की मौत | Breaking News