संभल पहुंचे कांवड़ियों की सेवा में जुटे CO अनुज चौधरी, पुष्प वर्षा कर बांटे फल

हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का जत्था अब घर वापसी कर रहा है. कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिवर लगाए गए हैं. संभल में भी इसी तरह का एक शिविर लगाया गया हैं. इस शिवर में कांवड़ियों के लिए मेडिकल सेवा की भी व्यवस्था की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुज चौधरी को देखकर कई कांवड़ी खुश हो गए और उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चंदौसी के सीओ अनुज चौधरी ने संभल पहुंचे कांवड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत किया.
  • अनुज चौधरी ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की, फल वितरित किए और कांवड़ियों की सेवा करते नजर आए.
  • संभल में कांवड़ियों के लिए शिविर बनाया गया है. जहां मेडिकल सेवा की व्यवस्था भी की गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
संभल:

चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने सावन शिवरात्रि से पहले संभल पहुंचे कांवड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत किया.उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और सावन शिवरात्री की शुभकमानाएं भी दी. इसके अलावा CO अनुज चौधरी ने अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा भी की. कोई पुलिसवाले तो कांवड़ियों के पैर दबाते हुए नजर आए. वहीं अनुज चौधरी ने कांवड़ियों को फल बांटे और कांवड उठाकर एक भोले बाबा के भक्त की मदद भी की. अनुज चौधरी को देखकर कई कांवड़ी खुश हो गए और उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. बता दें कि सावन शिवरात्री 23 जुलाई है. 

हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का जत्था अब अपने घर वापसी कर रहा है. कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिवर लगाए गए हैं.  संभल में भी इसी तरह का एक शिविर लगाया गया हैं. इस शिवर में कांवड़ियों के लिए मेडिकल सेवा की भी व्यवस्था की गई है. CO अनुज चौधरी खुद शिवर पर मौजूद हैं और कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं.

Advertisement

पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया

Advertisement

चंदौसी के सीओ अनुज चौधरी ने कहा, "हमने एसपी संभल के मार्गदर्शन में कांवड़ियों के लिए एक शिविर स्थापित किया है. कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सहायता और फलों की व्यवस्था की गई है. क्योंकि उन्होंने पैदल ही लंबी दूरी तय की है. सावन के पहले सोमवार को सभी ने आसानी से पूजा की और किसी को भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई. दूसरे सोमवार को भी हम यही सुनिश्चित करेंगे. सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मंदिर परिसर में उचित व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? जानिए
Topics mentioned in this article