उत्तर प्रदेश के संभल में इस बार होली का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया गया. होली के मौके पर पुलिस प्रशासन भी रंगों में डूबा हुआ नजर आया. संभल एएसपी श्रीश चन्द्र और सीओ अनुज चौधरी ने जमकर होली खेली. एएसपी कार्यालय परिसर में आयोजित होली महोत्सव में सीओ अनुज चौधरी रंगों के साथ खेलते हुए नजर आए और जमकर डांस भी किया. सीओ अनुज चौधरी ने धूमधाम से अपने साथियों के मिलकर होला पर्व का आनंद लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किया और होली के रंगों में रंग गए. एएसपी श्रीश चन्द्र ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे. संभल में होली के इस अनोखे जश्न ने एक नई मिसाल पेश की, जहां परंपरा और उत्सव का समागम देखने को मिला.
त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया: डीएम राजेंद्र पेंसिया
डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "पिछले 15 दिनों में पुलिस और प्रशासन ने सभी ज़रूरी तैयारियां कीं. 13 और 14 तारीख़ को हमारे सभी कर्मियों ने लगभग 14-16 घंटे काम किया और त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. सभी खुश थे क्योंकि उन्होंने जो मेहनत की थी, उसका फल मिला. आज हम पुलिस लाइन में होली मना रहे हैं - यह एक परंपरा है. होली खेलने के बाद हमारी सारी थकान दूर हो गई है."
अनुज चौधरी के बयान पर हुआ था विवाद
बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी के होली वाले एक बयान के बाद बहस छिड़ गई थी, जिसके बाद संभल में होली के दिन भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई थी. पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एक ही दिन होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
दरअसल, सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था- होली साल में एक बार आती है और जुम्मा साल में 52 बार आता है. अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें. होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें.
ये भी पढ़ें- UP: पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अधिवक्ता समेत 2 गिरफ्तार