साहिबाबाद रिहान मर्डर केस का खुलासा, इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने की खुन्नस में की हत्या

इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बात करना 13 साल के छात्र को महंगा पड़ा. लड़की से बात करने वाले एक दूसरे लड़के ने अपने एक साथी के मिलकर छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

गाजियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद पुलिस ने 13 वर्ष के रिहान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि रिहान एक लड़की से इंस्टाग्राम पर बात करता था. यह बातें करीब 1 साल से चल रही थी. इसी दौरान एक दसवीं क्लास का छात्र भी उस लड़की से बात करने लगा. दसवीं क्लास के छात्र के मुताबिक उसको वह लड़की बहुत अच्छी लगती थी. लड़की से बात करने की खुन्नस में ही रिहान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 

3 मार्च से लापता था रिहान

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में 3 मार्च को 13 वर्ष का रिहान घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था और फिर घर नहीं लौटा. इस मामले में रिहान के पिता वकील ने 4 मार्च को थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब सीसीटीवी मैन्युअल इंटेलिजेंस से पता किया तो दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. जिसमें एक क्लास 10th का छात्र है तो दूसरा सातवी का छात्र है.

लड़की से बात करने की खुन्नस में की हत्या

पुलिस ने बताया कि रिहान एक लड़की से इंस्टाग्राम पर 1 साल से बात कर रहा था. इसी दौरान एक दसवीं क्लास का छात्र भी उस लड़की से बात करने लगा. उनसे रिहान से उस लड़की से बात करने के लिए मना किया. लेकिन रिहान नहीं माना तो दसवीं के छात्र ने रिहान को जान से मारने की प्लानिंग शुरू कर दी. 

Advertisement

इसमें उसने अपने एक सातवीं क्लास के दोस्त को भी शामिल कर लिया. वहीं दोस्त चाकू का इंतजाम करके लाया था. दोनों नाबालिक अपराधी रिहान को रील बनाने के नाम पर अपने साथ ले गए और पारसनाथ बिल्डिंग की छत पर उन्होंने रिहान के माथे पर जोर से ईंट मारी जिससे वह जमीन पर गिर गया. 

Advertisement

पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कई बार किए वार

उसके बाद ताबड़तोड़ चाकू से पेट पर वार किया. दोनों नाबालिक अपराधी इतने शातिर थे कि उन्होंने रिहान की पहचान छुपाने के लिए सिर और चेहरे पर बार-बार वार किए और उसका फोन हिंडन नदी में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में हत्या में इस्तेमाल चाकू और रिहान के कपड़े आदि भी बरामद किए हैं. साहिबाबाद की एसीपी श्वेता यादव ने पूरे मामले की जानकारी दी.

(पिंटू तोमर की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India