सहारनपुर: नाबालिग से ‘दुष्कर्म’ मामले में आया बड़ा अपडेट, आरोपी मौलवी हुआ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार अनीस पर 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है, जिससे किशोरी गर्भवती हो गई. परिजनों को इसका पता करीब चार महीने बाद चला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सहारनपुर में पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि, "थाना सदर बाजार पुलिस ने वेद विहार कालोनी निवासी आरोपी मौलवी अनीस को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मौलवी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे अदालत में पेश किया जाएगा."

क्या था पूरा मामला

पुलिस के अनुसार अनीस पर 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है, जिससे किशोरी गर्भवती हो गई. परिजनों को इसका पता करीब चार महीने बाद चला जिसके बाद एक FIR दर्ज करायी गई. पुलिस के अनुसार आरोपी ने किशोरी को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया था.

प्रेग्नेंसी से खुली दरिंदगी की पोल

कुछ दिन पहले लड़की को लगातार पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जब जांच के बाद लड़की के छह महीने की गर्भवती होने की जानकारी दी, तो परिवार सदमे में आ गया.

मामले की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने सदर बाजार थाने में वेद विहार कालोनी निवासी मौलवी अनीस के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद कार्यवाई की गई. जांच शुरू होने के बाद पूरे मामले की जानकारी सामने आई. हालांकि पुलिस के अनुसार अभी मामले की जांच कर रही है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final BREAKING NEWS: पाकिस्तान 146 पर सिमटा, Kuldeep ने झटके 4 विकेट