आजमगढ़:
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक बारात के दौरान जमकर मारपीट हुई. तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा तरवां गांव से बलिया के बेल्थरा गई बारात में डीजे बजाने को लेकर घराती और बारातियों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. जब लड़की पक्ष के लोग चौथ लेकर लड़की के ससुराल आए, तो वहां भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई.
सादियाबाद (गाजीपुर) से आए रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. बारात लौटने के बाद सादियाबाद के लोगों पर दोबारा हमला हुआ, जिसमें जमकर पथराव हुआ और वाहनों को नुकसान पहुंचा.
इस घटना में पुलिस टीम पर भी हमला किया गया. पुलिस की गाड़ियों को तोड़ दिया गया और उन पर पथराव किया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 पुरुष और 3 महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
रवि सिंह की रिपोर्टFeatured Video Of The Day
Patna: Hospital में जिस अपराधी पर चली गोली, इलाज के दौरान उसकी मौत | Bihar | Breaking News | Crime