VIDEO : UP के स्कूल में मिड-डे मील में बच्चों को परोसा गया नमक और चावल, हेडमास्टर सस्‍पेंड

यह मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने हेडमास्‍टर को सस्पेंड कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

बच्चों को मिड-डे मील में नमक और चावल परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है

लखनऊ:

यूपी के अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय डिहवा पांडे का पुरवा बैंती में प्राथमिक स्‍कूल में पढ़ रहे बच्चों को मिड-डे मील में दोपहर के भोजन में नमक और चावल देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर अभिभावकों ने रोष जताया है और इस बारे में उच्‍चाधिकारियों से शिकायत की है. यह मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. अयोध्या जिले के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने तुरंत जांच कराते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि हेड मास्टर को सस्पेंड करते हुए ग्राम प्रधान को नोटिस दी जाए कि किन स्थितियों में वहां पर मीनू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है? मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने हेडमास्‍टर को सस्पेंड कर दिया है. 

गौरतलब है कि यूपी के अयोध्या जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को भोजन के तौर पर नमक मिला चावल दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद स्‍कूल के हेडमास्‍टर को सस्‍पेंड कर दिया गया है. डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेट ने कहा कि स्पष्ट सबूतों पर यह कार्रवाई की गई है और मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.

Advertisement

प्राइमरी स्‍कूल के एक स्‍टूडेंट के अभिभावक द्वारा बनाए गए दो मिनट के वीडियो में बच्‍चों को मिडडे मील के तहत परोसे गए चावल और नमक को जमीन पर बैठकर खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्‍स को (जिसका चेहरा कैमरे में नजर नहीं आ रहा है) को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "टीचर और प्रधान (ग्राम प्रधान) ने जिम्‍मेदारी लेने से इनकार कर दिया है, फिर कौन जिम्‍मेदार है. आप देख सकते हैं कि ये बच्‍चे चावल और नमक खा रहे हैं. कौन ऐसे स्‍कूल में अपने बच्‍चों को भेजना चाहेगा. योगी बाबा (सीएम योगी आदित्‍यनाथ) को यह वीडियो देखना चाहिए. "  कैमरा इसके बाद दीवार पर पेंट किए गए मिडडे मील के मैन्‍यू को दर्शाता है जिसमें दूध, रोटी, दाल, सब्जियां और चावल लिखा है. यह शख्‍स इसके बाद कहता है, "इस मैन्‍यू में चावल-नमक का जिक्र कहां है?"

Advertisement

* DA में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें - किसको कितना मिलेगा फायदा
* दिल्ली आबकारी नीति: गिरफ्तार कारोबारी विजय नायर को CBI कोर्ट में किया गया पेश

Advertisement
Topics mentioned in this article