कासगंज: रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप की हत्या, गेस्ट हाउस में मिली खून से सनी लाश

Rajendra Kashyap Murder : राजेंद्र कश्यप के पास अच्छी खासी संपत्ति थी, जिसमें गांव में मकान, दुकान और जमीन शामिल हैं. गेस्ट हाउस के बाहर चर्चा है कि हत्या का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है और पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है. (फहीम अख्तर की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कासगंज:

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को राजेंद्र कश्यप अपने मीनाक्षी गेस्ट हाउस में सो रहे थे, जहां उनका शव खून से लथपथ हालत में गेस्ट हाउस के टीन शेड में पड़ा हुआ मिला. सफाई कर्मचारी ने देखा और उसने पुलिस को सूचित किया.

राजेंद्र कश्यप गोरहा गांव के निवासी थे, जबकि उनका परिवार गाजियाबाद में रहता था. गेस्ट हाउस में होटल का भी संचालन था, और वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे. लेकिन घटना के बाद जांच में किसी भी कैमरे का पता नहीं चला, जो पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग बन सकता है.

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, सदर सीओ आंचल सिंह चौहान सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या किसने और क्यों की.

राजेंद्र कश्यप के पास अच्छी खासी संपत्ति थी, जिसमें गांव में मकान, दुकान और जमीन शामिल हैं. गेस्ट हाउस के बाहर चर्चा है कि हत्या का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है और पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है. राजेंद्र कश्यप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा. उनके शरीर और सिर में चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की आशंका के तरफ इशारा करता है.

Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: कोसी में NDA की जीत, MGB को झटका! Bihar Election Results | Bihar News