दोस्ती, ब्लैकमेल और धर्मांतरण... मिर्जापुर में जिम की आड़ में कैसे चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल? समझिए

यूपी के मिर्जापुर में जिम की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था. दो लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 जिम को सील कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मिर्जापुर में चार जिमों को धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने सील कर दिया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
  • दो लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई कि जिम ट्रेनर और साथी उनसे दोस्ती कर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाते थे
  • आरोप है कि जिम मालिक और ट्रेनर लड़कियों के अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करते थे और पैसे वसूलते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मिर्जापुर:

मिर्जापुर में जिम की आड़ में लड़कियों के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस परे मामले का पता तब चला जब दो लड़कियों ने अलग-अलग थाने में जिम में हो रहे इस धर्मांतरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने 4 जिम को सील कर दिया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अवैध धर्मांतरण के मामले में और भी जिम के लोगों के शामिल होने की आशंका है.

इस मामले में अब तक जिन 4 जिम का नाम सामने आया है, वो KGN-1, KGN-2, KGN-3 और आयरन फायर जिम है. चारों जिम को सील कर दिया है. दो लड़कियों ने आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर और उसके साथी लड़कियों से दोस्ती करते थे, उन्हें फंसाते थे, फिर ब्लैकमेल करते थे और फिर धर्मांतरण के लिए मजबूर करते थे.

कैसे सामने आया पूरा मामला?

मिर्जापुर की दो लड़कियों ने अलग-अलग थाने में शिकायत की थी और जिम में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया था. लड़कियों ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिम मालिक और जिम ट्रेन पहले लड़कियों से दोस्ती करते थे, उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाते थे, उनके अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे और उन पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाते थे.

जिम सील, 6 गिरफ्तार

ये जिम मिर्जापुर में महुवरिया, नारघाट और बेलतर में स्थित हैं. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले 4 आरोपियों- मोहम्मद शेख अली आलम, फैजल खान, जहीर और सादाब को गिरफ्तार किया था. इन चारों के मोबाइल फोन जब्त कर डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं.

वहीं, इस मामले में जब पुलिस मुख्य आरोपी फरीद को गिरफ्तार करने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

जिम की आड़ में चल रहे धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी इरशाद को भी गिरफ्तार किया था, जो भदोही जीआरपी में हेडकॉन्स्टेबल था.

Advertisement

(रिपोर्टः इंद्रेश पांडे)

Featured Video Of The Day
Weather News | Snowfall News | जमीन पर फिसलन, हवा में ठिठुरन... पहाड़ों में बर्फबारी से कैसा है हाल?