रायबरेली : तंत्र साधना के नाम पर महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसकी सास जबरन उसे लेकर एक तांत्रिक के यहां झाडफूक कराने ले गयी थी. वहां महिला को तांत्रिक के कमरे में अंदर करने के बाद सास वहां से नदारद हो गई. तांत्रिक ने तंत्र साधना के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू की और विरोध करने पर उसके साथ बलात्कार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में झाड़फूक के बहाने तांत्रिक पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह कि महिला ने तांत्रिक पर उसकी सास और ननद से मिले होने का भी आरोप लगाया है. 

मामला रायबरेली के ऊंचाहार थाना इलाके का है. यहां की रहने वाली एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसकी सास और ननद उसे बीमार बताकर अक्सर मारपीट करती हैं. महिला का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसकी सास जबरन उसे लेकर एक तांत्रिक के यहां झाडफूक कराने ले गयी थी. वहां महिला को तांत्रिक के कमरे में अंदर करने के बाद सास वहां से नदारद हो गई. तांत्रिक ने तंत्र साधना के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू की और विरोध करने पर उसके साथ बलात्कार किया.

पुलिस ने पहले इस मामले में आपसी लड़ाई के चलते पेशबंदी की बात कहते हुए मामूली धाराओं में सास और ननद के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने तांत्रिक सुरेश के खिलाफ भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आज तांत्रिक को गदागंज के झोपनाला के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फैज अब्बास की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Army Chief के बयान पर IND Vs PAK | Major (R.) Gaurav Arya | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article