
मुस्लिम महिला भी दर्शन को पहुंची
अयोध्या:

अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इस खास मौके पर बुर्का पहनी एक मुस्लिम महिला रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंची. उन्होंने एनडीटी से खास बातचीत भी की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो काफी लंबे समय से रामलला के दर्शन करना चाहती थीं. आज उनको ये मौका मिला है.

एनडीटीवी से बातचीत में महिला और उनके साथ आए शख्स ने बताया कि हम लोग लखीमपुर खीरी से आए हैं. हम यहां आए हैं ताकि राम जी के दर्शन कर पाएं. मुस्लिम महिला ने कहा कि मैं यहां पहली बार आई हूं. मुझे लगा कि सभी लोग जाते हैं तो मुझे भी दर्शन के लिए आना चाहिए. हम तो बस इतना जानते हैं कि सबके दाता राम हैं. हम यही भावना के साथ आए हैं कि इस समाज में सभी बराबर हैं. यहां कोई भेदभाव नहीं है. भगवान सबके हैं किसी एक नहीं है. भगवान हमारे पूर्वज हैं.
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: Pakistan से India की जीत के बाद देशभर में ऐसे मनाया जा रहा है जश्न