राम हमारे पूर्वज... रामलला का दर्शन करने जा रही है बुर्का पहनी मुस्लिम महिला ने जानें और क्या कहा

एनडीटीवी से खास बातचीत में महिला और उनके साथ आए शख्स ने बताया कि हम लोग लखीमपुर खीरी से आए हैं. हम यहां आए हैं ताकि राम जी के दर्शन कर पाएं. मुस्लिम महिला ने कहा कि मैं यहां पहली बार आई हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुस्लिम महिला भी दर्शन को पहुंची
अयोध्या:

अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इस खास मौके पर बुर्का पहनी एक मुस्लिम महिला रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंची. उन्होंने एनडीटी से खास बातचीत भी की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो काफी लंबे समय से रामलला के दर्शन करना चाहती थीं. आज उनको ये मौका मिला है. 

एनडीटीवी से बातचीत में महिला और उनके साथ आए शख्स ने बताया कि हम लोग लखीमपुर खीरी से आए हैं. हम यहां आए हैं ताकि राम जी के दर्शन कर पाएं. मुस्लिम महिला ने कहा कि मैं यहां पहली बार आई हूं. मुझे लगा कि सभी लोग जाते हैं तो मुझे भी दर्शन के लिए आना चाहिए. हम तो बस इतना जानते हैं कि सबके दाता राम हैं. हम यही भावना के साथ आए हैं कि इस समाज में सभी बराबर हैं. यहां कोई भेदभाव नहीं है. भगवान सबके हैं किसी एक नहीं है. भगवान हमारे पूर्वज हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi में बाढ़ का अलर्ट, Hathinikund Barrage से छोड़ा गया पानी, अगले 25 से 30 घंटे Delhi के लिए खतरा
Topics mentioned in this article