यूपी में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, CM योगी ने कहा - हमें सचेत रहना होगा, जब तक...

सीएम योगी ने कहा कि उपचार से महत्वपूर्ण बचाव होता है. अगर प्रारंभिक स्तर पर ही हमने इसके लिए उचित कदम उठा लिया तो हम बड़ी जनहानि को रोक सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
12 साल से यूपी में कोई भी पोलियो से संबंधित मामला देखने को नहीं मिला है. 
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. अभियान में प्रदेश के 50 जनपदों के 2.27 करोड़ बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलायी जाएंगी. अभियान के पहले दिन 77 हजार बूथों पर, जबकि दूसरे दिन से छठे दिन तक 15 हजार पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में 48 हजार टीमें घर घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगे. मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 10 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर अभियान की शुरुआत करने के बाद सीएम ने कहा कि जबतक दुनिया से इस खतरनाक संक्रामक बीमारी का अंत नहीं हो जाता हमें सतर्क रहना होगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देशों में आज भी पोलियो का संक्रमण मौजूद होने के कारण हमारे देश के लिए भी खतरा मौजूद है. इसलिए हमें सतर्क रहने के साथ ही इस बीमारी के खिलाफ सामूहिक प्रयास करते रहने होंगे. मुख्यमंत्री ने पल्स पोलियो अभियान में विभिन्न धर्म गुरुओं और सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने की बात कही है. 

12 साल से यूपी में नहीं मिला पोलियो संक्रमित 

मुख्मयंत्री ने कहा कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन जब सामूहिक रूप से प्रयास होते हैं तो उसका भी हम समाधान निकाल देते हैं. पल्स पोलियो अभियान देश के अंदर उसी सामूहिक ताकत का अहसास कराता है. हमें याद है कि इसके लिए गांव गांव में बूथ लगाने और अवेयरनेस के बृहद कार्यक्रम को साथ में लेकर तमाम संगठनों ने सहभागी बनकर इसे सफल बनाया. उसके परिणाम आज हमारे सामने हैं. 12 साल से यूपी में कोई भी पोलियो से संबंधित मामला देखने को नहीं मिला है. 

Advertisement

उपचार से महत्वपूर्ण होता है बचाव 

सीएम योगी ने कहा कि उपचार से महत्वपूर्ण बचाव होता है. अगर प्रारंभिक स्तर पर ही हमने इसके लिए उचित कदम उठा लिया तो हम बड़ी जनहानि को रोक सकते हैं. इन्सेफलाइटिस की सफलता की कहानी इस दिशा में यूपी के सफलतम मॉडल के रूप में सबका ध्यान आकर्षित करती है. इसके अलावा हमारे देश ने कोरोना प्रबंधन का अपना मॉडल दुनिया के सामने रखा. जहां हमने 200 करोड़ वैक्सीन डोज सबको फ्री में दी है. यूपी में अबतक 38 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा तीन करोड़ से अधिक प्रिकॉशन डोज हम यूपी में देने में सफल हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - 
-- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 4 करीबियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ACB टीम के साथ बदसलूकी का है आरोप
-- आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को बनाया गुजरात का सह-प्रभारी, पंजाब चुनावों में भी निभाई थी जिम्मेदारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article