प्रियंका ने आज वाल्मीकि समाज के लोगों और पुलिस कस्टडी में मरने वाले अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाक़ात की
आगरा:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को शाम आगरा में कहा कि वह 'ताज नगरी' में अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद यहां से किसी वाल्मीकि समाज के शख्स को चुनाव लड़ाना चाहती हैं ताकि वे नाइंसाफी से लड़ने के लिए मजबूत बन सकें. प्रियंका आज शाम आगरा पहुंचीं जहां उन्होंने सुभाष चौराहे परवाल्मीकिवाटिका में वाल्मीकि समाज के तख्त चौधरियों और पुलिस कस्टडी में मरने वाले अरुण वाल्मीकि के परिवार के लोगों से मुलाक़ात की.
प्रियंका ने बाद में बताया कि उन्होंने वाल्मीकि समाज के तख्त चौधरियों से कहा है कि वे अपने समाज से किसी का नाम उन्हें दें जिसे वह कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव में उतार सकें. इस तरह वाल्मीकि समाज अपने साथ होने वाली नाइंसाफी से लड़ने के लिए तैयार हो सकेगा.
पीयूष जैन के घर चली रेड खत्म : 196 करोड़ कैश, 23Kg सोना समेत ये सामान बरामद
Featured Video Of The Day
Chirag Paswan ने Bihar की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल तो Tejashwi Yadav ने किया पलटवार