यूपी के देवरिया में निजी स्कूल में प्रबंधक की कुल्हाड़ी से हत्या

पुलिस के अनुसार स्कूल के प्रबंधक की पहचान धनंजय पाल के रूप में की गई है. धनंजय की उम्र 55 वर्ष थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह स्कूल में ही सो रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी में शख्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
देवरिया:

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निजी स्कूल के प्रबंधक की कुल्हाडी से हत्या कर दी गई. निजी स्कूल के प्रबंधक पर हमला उस वक्त हुआ जब वह सो रहे थे. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार घटना देवरिया जनपत के फतेहपुर गांव की है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही इसकी जांच शुरू कर दी है. घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस इस घटना के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

पुलिस के अनुसार स्कूल के प्रबंधक की पहचान धनंजय पाल के रूप में की गई है. धनंजय की उम्र 55 वर्ष थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह स्कूल में ही सो रहे थे. उसी दौरान आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने घटनास्थल से कई अहम सूबतों को इकट्ठा किया है. जिसकी फिलहाल जांच चल रही है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में बेरोजगार हुए कंस्ट्रक्शन मजदूरों को मुआवजा का वादा, क्या है जमीनी हकीकत?
Topics mentioned in this article