मुस्कान के पेट में साहिल का बच्चा? कराया गया अल्ट्रासाउंड, 4 से 6 हफ्ते की निकली प्रेग्नेंसी

सौरभ हत्याकांड : जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुस्कान के अल्ट्रासाउंड की विस्तृत रिपोर्ट अभी आना बाकी है, लेकिन डॉक्टर के अनुसार उसका गर्भ 4 से 6 सप्ताह का है और स्वस्थ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ:

मेरठ जेल में बंद मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने उसकी हेल्थ पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए उसे विशेष सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया. हॉस्पिटल में मुस्कान के आने की खबर फैलते ही वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में हलचल मच गई. देखते ही देखते मुस्कान के साथ रील बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

आराम करने की सलाह
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुस्कान के अल्ट्रासाउंड की विस्तृत रिपोर्ट अभी आना बाकी है, लेकिन डॉक्टर के अनुसार उसका गर्भ 4 से 6 सप्ताह का है और स्वस्थ है. गर्भ धारण की वजह से अब मुस्कान को आराम करने की सलाह दी गई है और उसे जेल में महिला बंदियों से करवाए जाने वाले कार्यों से मुक्त कर दिया गया है.

हालांकि, जेल प्रशासन मुस्कान के साथ जेल मैनुअल के अनुसार ही व्यवहार करने का दावा करता है, लेकिन वह जानता है कि मुस्कान और साहिल की पल-पल की सूचनाएं मीडिया तक पहुंच ही जाती हैं। इसीलिए जेल प्रशासन मुस्कान पर विशेष नजर बनाए रखता है. जेल प्रशासन अपनी बाइट में मुस्कान को एक आम बंदी बताता है, लेकिन उसकी हर गतिविधि पर विशेष नजर रखता है। इससे यह साफ होता है कि जेल प्रशासन मुस्कान के साथ व्यवहार में दोहरी नीति अपना रहा है. मुस्कान और साहिल की खबरें मीडिया में लगातार आती रहती हैं. जेल प्रशासन भी जानता है कि मुस्कान की हर गतिविधि मीडिया तक पहुंच ही जाती है, इसलिए वह उस पर विशेष नजर रखता है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की. दोनों ने सौरभ की चाकू से हत्या करके शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में सील कर दिए और फिर हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए. 18 मार्च को मुस्कान और साहिल की गिरफ्तारी के बाद केस में खुलासा हुआ. दोनों आरोपी फिलहाल मेरठ जेल में हैं.

Advertisement

अखबारों के माध्यम से मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की जानकारी सौरभ राजपूत के परिजनों को मिली, तो उन्होंने साफ कहा कि वक्त आने पर डीएनए टेस्ट की मदद से पता लगवाया जाएगा कि मुस्कान के गर्भ में पलने वाला बच्चा सौरभ का है या नहीं. यदि ये बच्चा सौरभ का हुआ तो इसे पालने में कोई हर्ज नहीं होगा.

Advertisement

सौरभ के भाई बबलू ने कहा कि  अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो हम लेंगे, यदि नहीं हुआ तो नहीं लेंगे. इसका पता डीएनए टेस्ट से करवाएंगे. पुलिस से मदद लेंगे. वैसे बबलू ने ये भी कहा कि हमें लगता नहीं है कि ये सौरभ का ही है, क्योंकि सौरभ को आए 6 दिन ही हुए थे. इसके बाद मर्डर करके मुस्कान और साहिल हनीमून के लिए चले गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan Death Threat: भाई का दुश्मन कौन-कौन? जानिए सलमान को कब-कब मिली धमकी | Lawrence Bishnoi