प्रयागराज: आधी नींद में थे लोग, तेज रफ्तार ने निगल ली 10 जिंदगियां, सड़क पर मची चीख-पुकार

Prayagraj Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. तो वहीं बस सवार मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के श्रद्धालु महाकुंभ से वाराणसी लौट रहे थे. तभी आधी रात को बजे तेज रफ्तार बस और बोलेरो में भिड़ंत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाकुंभ जा रही बोलेरो की बस से जोरदार भिड़ंत.
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जा रही बोलेरो और बस (Prayagraj Accident) के बीच आधी रात को कुछ ऐसा घटा कि 10 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं. वहीं 19 लोग घायल हैं. रात का वक्त था और छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. तो वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बस सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. तभी अचानक से बस और बोलेरो आपस में जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. उसके आगे का हिस्सा तो जैसे पूरी तरह खत्म हो गया. इस घटना से वहां मातम पसर गया.

आधी रात को क्या हुआ?

  • श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जा रही बोलेरो की रात 3 बजे बस से भिड़ंत
  • हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ
  •  अब तक 10 लोगों की मौत की खबर, 19 लोग घायल
  • हादसे में बोलेरो कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त 

आधी रात में बस और बोलेरो की टक्कर

बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म

इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्षतिग्रस्त बोलेरो और बस दोनों दिखाई दे रहे हैं. बोलेरो तो पूरी तरह से खत्म सी दिख रही है. वहीं बस का आगे का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है.  माना जा रहा है कि वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से ये भीषड़ हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मामले की जांच चल रही है ताकि हादसे की सही वजह पता लग सके.

मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर बस-बोलेरो की टक्कर

वाहन से हटा कंट्रोल, हुआ हादसा

माना ये भी जा रहा है कि रात के समय ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वाहन से उसका कंट्रोल छूट गया होगा और दोनों वाहन एक दूसरे से जा टकराए. आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने ही शवों और घायलों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भिजवाया. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का इलाज करने के निर्देश दिए.

Featured Video Of The Day
Bihar में High Alert, Nepal के रास्ते घुसे Jaish-e-Mohammed के 3 खूंखार Terrorist | BREAKING | NDTV
Topics mentioned in this article