मक्का, अजमेर शरीफ, वेटिकन... जब विधानसभा में सीएम योगी ने बताया महाकुंभ-अयोध्या का रिकॉर्ड

Ayodhya Ram Temple: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में आंकड़ों के जरिए बताया कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु मक्का और वेटिकन सिटी से कितने ज्यादा थे. सिर्फ 52 दिनों में 16 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या धाम पहुंचे, जो कि मक्का कि तुलना में 12 गुणा ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ:

जब-जब योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होगा, तो सबसे पहले महाकुंभ 2025 का नाम आएगा. साल 2025 ने उत्तर प्रदेश के नाम एक नया रिकॉर्ड लिख दिया, एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे अब तक दुनिया का कोई देश नहीं तोड़ सका है. सीएम योगी ने मंगलवार को यूपी विधानसभा में बताया कि प्रयागराज और अयोध्या के जरिए यूपी सरकार की सामर्थ्य पूरी दुनिया ने देखी. मक्का, अजमेर शरीफ, वेटिकन सिटी से ज्यादा श्रद्धालु साल 2024 में अयोध्या पहुंचे. महाकुंभ 2025 तो उससे भी कहीं ज्यादा बड़ा है. महाकुंभ तो सिर्फ 45 दिन के लिए लगा था. इसने वो रिकॉर्ड कायम किया, जिसे अब तक कोई भी देश नहीं कर सका. यूपी सरकार ने 45 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान जताया था. लेकिन 26 फरवरी को सुबह 11 बजे तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 65 करोड़ को पार कर गया. पिछले 45 दिनों से चल रहे आस्था के महाकुंभ का आज आखिरी दिन हैं. शिवरात्रि के स्नान के साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए 144 साल बाद बने दिव्य योग के इस महापर्व का समापन हो जाएगा. जितने श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे, उतने तो दुनिया के किसी भी तीर्थस्थान पर आजतक नहीं पहुंचे. महाकुंभ में खास मौकों पर कितने श्रद्धालु पहुंचे,यहां समझिए.

महाकुंभ में खास स्नानकितने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
पौष पूर्णिमा1.70 करोड़ 
मकर संक्रांति3.50 करोड़
मौनी अमावस्या7.64 करोड़
बसंत पंचमी2.57 करोड़
माघी पूर्णिमा2 करोड़
महाशिवरात्रि2 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान

अनुमान 45 करोड़, अब तक 65 करोड़ ने लगाई डुबकी

महाकुंभ 2025 सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुका है. उम्मीद से ज्यादा लोग दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में प्रयागराज पहुंचे. महाशिवरात्रि पर 2 करोड़ लोगों के संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो ये आंकड़ा 67 करोड़ को पार कर जाएगा. 

(महाकुंभ में आस्था की डुबकी)

अयोध्या पहुंचे मक्का, वेटिकन से ज्यादा श्रद्धालु

वहीं साल 2024 में श्री राम की नगरी अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मक्का और वेटिकन से ज्यादा रही. अब भी हर दिन बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की ओर बढ़ रहे हैं. ये यूपी सरकार के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में आंकड़े पेश कर बताया कि मक्का,अजमेर शरीफ और वेटिकन से कितने ज्यादा तीर्थयात्री अयोध्या पहुंचे. उन्होंने बताया कि सिर्फ 52 दिनों में 16 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या धाम पहुंचे, जो कि मक्का कि तुलना में 12 गुणा ज्यादा है.

Advertisement
तीर्थ स्थान2024 में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा
अयोध्या जी16 करोड़
मथुरा वृंदावन8.5 करोड़
मक्का 1.40 करोड़
अजमेर शरीफ73 लाख
वेटिकन सिटी80 लाख

UP सरकार के नाम बड़ी उपलब्धि

सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में बताया कि साल 2024 में मक्का में 1.40 करोड़ लोग जियारत के लिए पहुंचे. वहीं अजमेर शरीफ की यात्रा 73 लाख लोगों ने की. वहीं दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी, जहां पर हर साल लाखों तीर्थ यात्री पहुंचते हैं. वहां साल 2024 में 80 लाख लोग पहुंचे. जबकि इस सब के बीच अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु सबसे ज्यादा थे.

Advertisement
Advertisement

अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 16 करोड़ रही. ये उत्तर प्रदेश के नए सामर्थ्य को दिखा रहा है. उन्होंने बताया कि मथुरा-वृंदावन में 8.5 करोड़ लोग दर्शन के लिए पहुंचे. महाकुंभ का जिक्र कते हुए सीएम योगी ने कहा कि साल 2025 तो इन सभी आंकड़ों को ध्वस्त करने जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Cabinet Expansion: चुनावी साल में Nitish Cabinet का विस्तार, BJP के 7 विधायक बने मंत्री