Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन बन रहा आस्था की डुबकी का रिकॉर्ड, जानिए अब तक कितनों ने किया पुण्य स्नान

Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ स्नान 13 जनवरी से शुरू हुआ था. उस दिन पौष पूर्णिमा को 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया था. हर दिन श्रद्धालुओं को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बढ़ रहा पवित्र स्नान करने वालों का आंकड़ा
प्रयागराज:

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 11वां दिन है. बड़ी संख्या में लोग संगम स्नान (Mahakumbh Snan) के लिए घाटों पर उमड़ रहे हैं. अब तक महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. प्रयागराज में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर चुका है. अकेले गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक करीब 30 लाख लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान करने वाले वाले भक्तों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. 

11 दिन में  1 करोड़ 75 लाख लोगों ने किया संगम स्नान

महाकुंभ स्नान 13 जनवरी से शुरू हुआ था. उस दिन पौष पूर्णिमा को 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया था. वहीं मकर संक्रांति के अमृत स्नान के लिए  3 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लो प्रयागराज पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक हर दिन करीब 50 लाख लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

आम श्रद्धालुओं के साथ ही वीवीआईपी की संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. बुधवार को सीएम योगी भी अपनी कैबिनेट संग स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचे थे. इससे पहले बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी संगम में स्नान किया था. 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचने वाले हैं. 

Advertisement

मौनी अमावस्या को  10 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद

गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक संगम स्नान करने वालों का आंकड़ा 30 लाख था, जो शाम तक और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.संगम तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है. मकर संक्रांति के दिन बड़ी संख्या में भक्त प्रयागराज पहुंचे थे. दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या को है. इस दौरान करीब 10 करोड़ लोगों के आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad में Miss World 2025 से पहले Miss India के खुलासे | Nandini Gupta | NDTV India