Policemen attacked in Bareilly: यूपी के बरेली में दीपावली की रात जुए की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर जुआरियों ने हमला कर दिया गया. इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिसकर्मियों ने मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जान बचाकर भागे
पुलिस वालों की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस भी काफी असहज है. 15 सेकेंड के वीडियो में दो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक पुलिस वाले ने मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाई है, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पीटता हुआ दिख रहा है. कई लोग लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर और लात-घूंसों से पुलिस वाले को पीट रहे हैं. पुलिस वाला भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है.
अस्पताल में भर्ती
दरअसल, यूपी के बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित अशरफ खां छावनी में दिवाली की रात कुछ लोग जुआ खेल रहे थे.किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी और सिपाही मनीष को चोट आई है. दोनों पुलिस वालों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ने क्या कहा
बरेली के एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि प्रेमनगर में जुए की सूचना पर पुलिस गई थी, जिसमें पुलिस पर हमला कर दिया गया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी. सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.