नोएडा पुलिस ने कार में बिठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार और मनीष कुमार के रूप में की है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट और चोरी के पांच मोबाइल फोन,दो अवैध तमंचे,कारतूस और बिना नंबर प्लेट लगी वैगन आर गाड़ी बरामद की गई है.
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम मिले एक इनपुट के आधार पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट लगी हुई वैगन आर कार को देख रोकने की कोशिश की गई. वैगन आर कार सवार बदमाश कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश एफएनजी रोड़, सेक्टर-140 के पास कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने के प्रयास किया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक राहुल कुमार उर्फ राजू पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है जबकि मनीष कुमार राय को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
नोएडा: कार में बिठाकर लूट करने वाले गिरोह के सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम मिले एक इनपुट के आधार पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट लगी हुई वैगन आर कार को देख रोकने की कोशिश की गई.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
नोएडा पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़
नोएडा:
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: यहां संविधान चलेगा मुगलिया फरमान नहीं: संसद में Anurag Thakur ने विपक्ष को घेरा
Topics mentioned in this article