6 minutes ago
प्रयागराज:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में संगम में आस्‍था की डुबकी लगा ली है. पीएम मोदी ने महाकुंभ में संगम में जब आस्‍था की डुबकी लगाई, तो उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला नजर आई. उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला दिखी. पीएम मोदी ने गेरुआ रंग के वस्‍त्र पहने हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए नैनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान पहुंचे. उसके बाद सुबह 10:45 बजे तक अरैल घाट गए. अरैल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे और संगम में स्नान पहुंचे. इस दौरान नाव में उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी बैठे नजर आए. पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं, मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया, उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी थे.

PM Modi in Mahakumbh LIVE Updates...

Feb 05, 2025 11:52 (IST)

पीएम मोदी ने संगम में की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने संगम में आस्‍था की डुबकी लगाने के बाद पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान वह सिर पर हिमाचली टोपी पहने नजर आए. 

Feb 05, 2025 11:49 (IST)

पीएम मोदी त्रिवेदी में स्‍नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्‍वती का लिया आशीर्वाद

इस समय गुप्‍त नवरात्रि चल रहे हैं, यह देवी की आराधना के दिन हैं. ऐसे शुभ दिनों में पीएम मोदी ने महाकुंभ में आस्‍था की डुबकी लगाई है. मां गंगा, यमुना और सरस्‍वती का आशीर्वाद लिया है. पीएम मोदी आमतौर पर ऐसे मुख्‍य दिनों का खास ध्‍यान रखते हैं. आज का दिन भी इसी का प्रमाण है. आज माघ माह के शुल्‍क पक्ष की अष्‍टमी है.  

Feb 05, 2025 11:37 (IST)

पीएम मोदी ने अर्धकुंभ में भी लगाई थी आस्‍था की डुबकी

पीएम मोदी ने इससे पहले प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ में भी आस्‍था की डुबकी लगाई थी. इसके बाद वह अब महाकुंभ में भी पवित्र स्‍नान करने पहुंचे और संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई है. पीएम मोदी ने जब संगम में डुबकी लगाई, तो उनके चेहरे पर आस्‍था के भाव साफ देखे जा सकते थे. 

Feb 05, 2025 11:34 (IST)

पीएम मोदी ने भी महाकुंभ में लगाए आस्‍था की डुबकी

प्रयागराज में महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद ऐसा मुहूर्त बना है, जो बेहद शुभ है. इस अवसर पर 39 करोड़ से ज्‍यादा लोग स्‍नान कर चुके हैं. इन श्रद्धालुओं में अब पीएम मोदी भी शामिल हो गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे, जब उन्‍होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया था.

Feb 05, 2025 11:29 (IST)

हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर पीएम मोदी ने लगाई आस्‍था की डुबकी

पीएम मोदी ने महाकुंभ में संगम में जब आस्‍था की डुबकी लगाई, तो उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला नजर आई. उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला दिखी. पीएम मोदी ने गेरुआ रंग के वस्‍त्र पहने हुए हैं. 

Feb 05, 2025 11:25 (IST)

पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्‍था की डुबकी

पीएम मोदी ने महाकुंभ में पहुंच संगम में आस्‍था की डुबकी लगा ली है. इस दौरान उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला है और वे लगातार जाप करते हुए नजर आए.

Advertisement
Feb 05, 2025 11:19 (IST)

'महाकुंभ को एकता और समरसता का महायज्ञ'

प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ को एकता और समरसता का महायज्ञ मानते हैं. वह महाकुंभ में स्‍नान की महत्‍ता के बारे में कई बार बता चुके हैं. आज वह स्‍वयं संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं.

Feb 05, 2025 11:15 (IST)

पीएम मोदी इस शुभ मुहूर्त में लगाएंगे संगम में डुबकी

पीएम मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंच गए हैं, जो माघ माह के शुल्‍क पक्ष की अष्‍टमी का दिन है. इसे भीष्‍म अष्‍टमी भी कहा जाता है, ये बेहद खास मुहूर्त है. महाकुंभ में अब तक 38.29 करोड़ लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं. बुधवार को अभी तक 47.30 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. कुछ देर में पीएम मोदी भी यहां आस्‍था की डुबकी लगाएंगे. 

Advertisement
Feb 05, 2025 11:01 (IST)

PM मोदी संगम नोज पर स्‍नान करने के लिए पहुंच रहे...

पीएम मोदी संगम नोज पर स्‍नान करने के लिए पहुंच गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ-साथ सिक्‍योरिटी गार्ड भी उनके साथ मौजूद हैं. प्रधानमंत्री को देखने के लिए संगम के तट पर काफी लोग भी जुटे हुए हैं. पीएम मोदी ने संगम नोज पहुंचने से पहले लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. पीएम मोदी को धर्म और आस्‍था को लेकर एक अलग रूप देखने को मिलता है. धार्मिक स्‍थलों पर वह भक्ति में डूबे नजर आते हैं.  

Feb 05, 2025 10:48 (IST)

पीएम मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंच गए हैं. वह क्रूज पर बैठक संगम  क्षेत्र में जा रहे हैं. कुछ देर में वह आस्‍था की डुबकी लगाएंगे. 

Advertisement
Feb 05, 2025 10:45 (IST)

पीएम मोदी कुछ देर में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचेंगे

पीएम मोदी कुछ देर में त्रिवेणी में संगम के तट पर पहुंचेंगे. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री की अगवानी की है. पीएम मोदी आज संगम में आस्‍था की डुबकी लगाएंगे.  

Feb 05, 2025 10:22 (IST)

महाकुंभ में आज सुबह 9 बजे तक 47 लाख से अधिक लोगों ने किया पवित्र स्नान

महाकुंभ में 5 फरवरी को सुबह 9 बजे तक 47 लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. इसमें 10 लाख कल्पवासी और 37 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं. 

Advertisement
Feb 05, 2025 10:13 (IST)

हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी जाएंगे अरेल घाट

बता दें कि यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अरेल घाट पहुंचेंगे.

Feb 05, 2025 10:12 (IST)

पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंत गए हैं. 

Feb 05, 2025 09:22 (IST)

4 फरवरी तक 38 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जहां लोग पवित्र डुबकी लगा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज यानी 4 फरवरी तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.

Feb 05, 2025 06:47 (IST)

पिछले साल 13 दिसंबर को किया था प्रयागराज का दौरा

पीएम मोदी पिछले साल 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. 

Feb 05, 2025 06:42 (IST)

हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है महाकुंभ मेला

महाकुंभ मेला हर 12 वर्षों में आयोजित होता है, ऐसे में इस साल का महाकुंभ अपने ऐतिहासिक स्वरूप में दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. 

Feb 05, 2025 06:36 (IST)

महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा

13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा. 

Topics mentioned in this article