कानपुर मेट्रो के नए सेक्‍शन का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने सवारी भी की

करीब 9 किमी लंबा यह सेक्‍शन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है. पीएमओ के अनुसार, कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की कुल लंबाई 32 किमी है और इसे 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. 

Advertisement
Read Time: 5 mins

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने मंगलवार को शहर में 11 हजार करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्‍ट के नए सेक्‍शन का शुभारंभ करने के बाद कानपुर मेट्रो में सवारी भी की. इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनके साथ थे, इन्‍होंने आईआईटी मेट्रो स्‍टेशन से गीता नगर स्‍टेशन तक सफर किया. करीब 9 किमी लंबा यह सेक्‍शन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है. पीएमओ के अनुसार, कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की कुल लंबाई 32 किमी है और इसे 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. 

शहर के अपने विजिट के दौरान पीएम 356 किमी लंबे पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट का भी शुभारंभ करेंगे. बीना-पनकी पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट की क्षमता करीब 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. मध्‍य प्रदेश मं बीना रिफाइनरी से से कानपुर के पनकी तक के इस प्रोजेक्‍ट पर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

Topics mentioned in this article