UP News: फतेहपुर में घर में पटाखा बनाते समय धमाका, बाप-बेटी की दर्दनाक मौत, बेटा घायल

यह घटना फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव की है. घटना के बाद पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पढ़िए संदीप केसरवानी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. वहां के एक घर में पटाखा बनाते समय सोमवार सुबह धमाका हो गया. इस धमाके में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिले में पटाखा बनाते समय विस्फोट होने की यह इस महीने की दूसरी घटना है. 

हादसे में पिता-पुत्री की मौत

हमारे संवाददाता के मुताबिक इस हादसे में मारे गए दोनों लोग पिता-पुत्री हैं. वहीं घायलों में एक मृतक का बेटा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह धमाका इतना तेज था कि जिस घर में पटाखा बनाया जा रहा था, उसकी छत उड़ गई.

घटना की सूचना पाकर डीएसपी मौके पर पहुंचे. वो राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक दीपावली के लिए गांव के अंदर घर में बनाए जा रहे थे पटाखे. इस विस्फोट के बाद गांव में दहशत फैल गई है. 

इससे पहले अभी दो हफ्ते पहले 14 सितंबर को फतेहपुर के धाता गांव के एक घर में हुए धमाके में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. वहां भी पटाखे से धमाका होने की बात कही गई थी. हालांकि पुलिस ने घटना का कारण शार्टसर्किट बताया था. 

ये भी पढ़ें: चीखती-चिल्लाती महिलाओं ने फाड़ दी 2 दरोगा की वर्दी ...हापुड़ में दबिश देने पहुंची पुलिस पर अटैक का वीडियो सामने आया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के चुनावी इतिहास में कब, किसने खेल बिगाड़ दिया? | Chirag Paswan
Topics mentioned in this article