'मोदी के साथ मुसलमान'.... UP में अल्पसंख्यकों से संवाद की तैयारी, जानिए क्या है मंशा

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एनडीटीवी से कहा कि पीएम मोदी ने केंद्र में सरकार बनाने के बाद सबसे पहले मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर का नारा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM मोदी की सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा एक अभियान की शुरुआत कर रहा है. इस अभियान का नाम 'अल्पसंख्यक का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान' दिया गया है. इस अभियान के ज़रिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े नेता और कार्यकर्ता यूपी के हर जिले में मुसलमानों के बीच जाकर मोदी सरकार की मुसलमानों के लिए किए गए कामों की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेंगे.

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एनडीटीवी से कहा कि पीएम मोदी ने केंद्र में सरकार बनाने के बाद सबसे पहले मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर का नारा दिया. इसके बाद ट्रिपल तलाक से लेकर पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुफ़्त राशन और आयुष्मान भारत जैसे अभियानों से जोड़कर उनका उत्थान किया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को वोट बैंक समझकर राजनैतिक दलों ने इस्तेमाल किया. लेकिन बीजेपी ने पिछड़े मुसलमानों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास किया है.

दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि इस अभियान के तहत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े लोग हर जिले में जाकर मुसलमानों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बतायेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि मुसलमानों को बीजेपी के किए काम बताने से जो उन्हें भरमाकर बीजेपी के खिलाफ किया गया है, वो भ्रम खत्म हो सकेगा.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के अलावा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में भी मुसलमानों को जानकारी देगी. इसके अलावा मदरसों, दरगाहों, मस्ज़िदों और मुसलमान बहुल इलाकों में जाकर चौपाल लगाकर मुस्लिमों को बीजेपी के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: बारिश के मौसम में खुले बिजली के तार, उड़ी एक अफवाह और संकरे रास्तों में भगदड़
Topics mentioned in this article