नोएडा का वृद्धाश्रम सील, 39 बुजुर्गों को किया गया रेस्क्यू, नर्क जैसे हालात में बंधे पड़े थे बुजुर्ग

बुजुर्गों की देखभाल के लिए कोई भी स्टॉफ नहीं रखा गया था. वो खुद की अपना दैनिक प्रक्रिया कर रहे थे. कई बुजुर्गों के कपड़े तक मल मूत्र से सने मिले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-55 ओल्डऐज होम पर राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस और समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से रेड की. यहां से खराब हालत में 39 बुजुर्गो का रेस्क्यू किया गया, जिनको सरकारी ओल्ड ऐज होम में शिफ्ट कराया जा रहा है.

जब नोएडा के 55 स्थित आनंद निकेतन वृद्ध आश्रम में राज्य महिला आयोग पुलिस और समाचार कल्याण विभाग ने संयुक्त रूप से रेड की तो वहां का नजारा देखकर वह भी भौचक्के रह गए.  राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने बताया कि जिस समय रेड की गई बुजुर्ग महिला को बांध के रखा गया था. पुरुषों को तहखाने जैसे कमरो में बंद किया गया था. देख के ऐसा लग रहा था जैसे इनका जीवन किसी नर्क से भी बुरा था.

मिनाक्षी भराला ने बताया कि इसी आल्ड ऐज होम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के हाथ बांधकर उनको कमरे में रखा था. ये वीडियो समाज कल्याण विभाग लखनऊ के पास गया. वहां से वीडियो के अनुसार रेड कंडक्ट करने के निर्देश मिले. गोपनीय तरीके से टीम को एकत्रित किया गया और रेड कंडक्ट की गई. बुजुर्ग महिला और पुरुष कमरों में बंद थे. तालों को खुलवाया गया. उस महिला का रेस्क्यू किया गया जिसके हाथ बंधे थे. उसके हाथ खोले गए. पुरुषों के पास कपड़े तक नहीं थे. कई महिलाओं के शरीर पर भी आधे अधूरे कपड़े थे, जिनका रेस्क्यू किया गया. इन सभी को अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इनको दो से तीन दिनों में सरकारी ओल्ड ऐज होम में शिफ्ट किया जाएगा है.

बुजुर्गों की देखभाल के लिए कोई भी स्टॉफ नहीं रखा गया था. वो खुद की अपना दैनिक प्रक्रिया कर रहे थे. कई बुजुर्गों के कपड़े तक मल मूत्र से सने मिले.

जानकारी के अनुसार आनंद निकेतन वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को रखने के लिए प्रति व्यक्ति से 2.5 लाख रुपए डोनेशन लिया जाता है. इसके अलावा खाने, पीने और रहने के लिए छह हजार रुपए प्रतिमाह लिया जाता है. जब इनके परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने सब ठीक है का हवाला दिया. इसमें कई ऐसे में लोगों के माता-पिता भी है जो नोएडा में रईस परिवारों में शामिल है.
 

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर की मौत का सच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail