नोएडा : दो पीजी में आग लगने से मची अफरातफरी, फायर ब्रिग्रेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू 

नोएडा के रसूलपुर नवादा स्थित रेनबो रेजिडेंसी गर्ल्स पीजी और सोनू पीजी के बाहर लगे एक विज्ञापन के होर्डिंग में आग लग गई. 5 फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्‍कत के बाद आग को बुलाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में दो पीजी में भीषण आग (Noida PG Fire) लगने से अफरातफरी मच गई. आग सेक्टर-62 के रसूलपुर नवादा गांव में बने दो पीजी में लगी. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की भीषणता के मद्देनजर आसपास के इलाके को भी खाली कराया गया. दोनों पीजी के एक गली में होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस का अनोखा कारनामा! बिना हेलमेट के कार चलाना बताकर घर भेज दिया 1000 का चालान

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-62 स्थित पीजी हाउस में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को खाली करा लिया था. बताया जा रहा है कि पीजी में रहने वाले लड़कों ने चौथे फ्लोर से दूसरे की छत पर जाकर अपनी जान बचाई. फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

सबसे पहले विज्ञापन होर्डिंग में लगी आग : पुलिस 

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया है कि आज सोमवार सुबह 7: 53 बजे बी-10 सेक्टर 62 रसूलपुर नवादा नोएडा स्थित रेनबो रेजिडेंसी गर्ल्स पीजी और सोनू पीजी के बाहर लगे विज्ञापन के होर्डिंग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई. पांच गाड़ियों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. 

बहुत कम वक्‍त में इमारत में फैल गई आग  

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आज ग्राउंड फ्लोर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर की वजह से लगी थी, देखते-देखते इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. 

ये भी पढ़ें :

* सुलभ शौचालय में मिला चार दिन का नवजात, पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में कराया भर्ती
* फिल्म से आया आइडिया, पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या, जंगल में दफनाया शव; 100 CCTV खंगालने के बाद खुला राज
* लाशों के बीच महिला के साथ करने लगा अश्लील काम; वीडियो वायरल होने पर नोएडा में मचा हड़कंप

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article